नर्सिग होम का हुआ उद्घाटन

नर्सिग होम का हुआ उद्घाटन बड़हरिया . प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित अल-शिफा नर्सिंग होम का उद्घाटन पीएचसी के प्रभारी डॉ जेपी प्रसाद ने फीता काट कर किया. मौके पर डाॅ मंसूर आलम, जमाल कासिम, प्रबंधक एसारूल हम उर्फ डीजू, नन्हे भाई, सयादीन अहमद, अहमद, मुन्ना अहमद आदि मौजूद थे.वेतन भुगतान में विलंब को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:27 PM

नर्सिग होम का हुआ उद्घाटन बड़हरिया . प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित अल-शिफा नर्सिंग होम का उद्घाटन पीएचसी के प्रभारी डॉ जेपी प्रसाद ने फीता काट कर किया. मौके पर डाॅ मंसूर आलम, जमाल कासिम, प्रबंधक एसारूल हम उर्फ डीजू, नन्हे भाई, सयादीन अहमद, अहमद, मुन्ना अहमद आदि मौजूद थे.वेतन भुगतान में विलंब को लेकर शिक्षकों की बैठकबड़हरिया . दीपावली में वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने गुरुवार को परिवर्तन शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश प्रभात के नेतृत्व में बीआरसी में बैठक की. श्री प्रभात ने कहा कि यदि एकाध दिन में वेतन भुगतान नहीं होता है, तो शिक्षक कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे. इस अवसर पर शिक्षक नेता कुमार अभितेश, संतोष पंडित, अनिल मांझी, हरेंद्र पंडित, अवधेश कुमार, हरिवंश राय, रामकिशोर पंडित, जीतेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, आलोक कुमार, शौकत अली, ब्रजेश प्रसाद सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे. वहीं बीआरसी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीच में छुट्टी के कारण विलंब हुआ है.

Next Article

Exit mobile version