वेतन नहीं मिलने से जनगणना कर्मियों में बढ़ा आक्रोश
रघुनाथपुर : प्रखंड कार्यालय में तैनात जाति जनगणना कर्मियों में वेतन नहीं मिलने से आक्रोश है. उन्होंने कई बार अधिकारियों से वेतन भुगतान करने की मांग की, लेकिन नतीजा सिफर रहा है. कर्मियों ने शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं होने पर कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. स्थानीय प्रखंड कार्यालय पर जाति जनगणना […]
रघुनाथपुर : प्रखंड कार्यालय में तैनात जाति जनगणना कर्मियों में वेतन नहीं मिलने से आक्रोश है. उन्होंने कई बार अधिकारियों से वेतन भुगतान करने की मांग की, लेकिन नतीजा सिफर रहा है.
कर्मियों ने शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं होने पर कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. स्थानीय प्रखंड कार्यालय पर जाति जनगणना करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की गयी थी. ऑपरेटरों ने दिन-रात एक कर सारे डाटा कंप्यूटर में फीड कर दिये. लेकिन आज तक उन्हें किये गये कार्यों के मानदेय का भुगतान नहीं हो सका. उनका कहना है कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर कई बार कार्यालय का चक्कर लगा चुके है, लेकिन अधिकारी उनकी बात को अनसुनी कर देते है.
यही हाल वर्ष 2012 में पशु जनगणना में लगाये गये प्रगणकों का भी है. काम समाप्त हुए चार माह से अधिक का समय हो गया, लेकिन उनके भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. इस मामले में जब भी बीडीओ असगर अली से बातचीत की जाती है तो वह मामले को टाल-मटोल देते है. कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र भुगतान न होने कार्यालय पर धरना दिया जायेगा.