17 को डीएम करेंगे विभाग की समीक्षा
सीवान : जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को डीइओ कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी राधाकृष्ण सिंह यादव ने की. यह बैठक आगामी 17 मई को जिलाधिकारी के द्वारा शिक्षा विभाग की जाने वाली समीक्षात्मक बैठक के आलोक में की गयी, जिसमें डीइओ श्री यादव द्वारा सभी […]
सीवान : जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को डीइओ कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी राधाकृष्ण सिंह यादव ने की. यह बैठक आगामी 17 मई को जिलाधिकारी के द्वारा शिक्षा विभाग की जाने वाली समीक्षात्मक बैठक के आलोक में की गयी, जिसमें डीइओ श्री यादव द्वारा सभी बीइओ को पेडिंग पड़े कामों को यथा शीघ्र निबटाने के साथ ही जरूरी कागजात को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
श्री यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के साथ जिन मुद्दों पर समीक्षात्मक बैठक होने वाली है, उनमें विद्यालयों में असैनिक कार्य,मध्याह्न् भोजन योजना, नियोजित शिक्षकों के मानदेय भुगतान, जिनका खाता नहीं खुला है उनका ग्रामीण बैंकों में यथा शीघ्र खाता खोलने, जिन पंचायतो में मेधा सूची जारी नहीं हुई है,
वहां जल्द-से-जल्द जारी करने, भवन निर्माण में तेजी लाने तथा नियोजन से संबंधित सूची अनुमोदित कर अंतिम रूप देने आदि प्रमुख विषय शामिल हैं. बैठक में सीवान सदर के बीइओ शिवशंकर चौधरी, जीरादेई के बीइओ शमशी अहमद खान सहित आंदर, हुसैनगंज, बड़हरिया, दरौली व भगवानपुर के बीइओ उपस्थित थे.