profilePicture

अपहृत को छोड़ कर भागे बदमाश

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के तेतहली नहर पुल के उत्तर दिशा में कुछ बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर एक युवक का अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण बदमाश अपहृत को छोड़ कर भाग गये. विदित हो कि थाना क्षेत्र के लौवान गांव के माधो साह के पुत्र मोहन साह अपने छोटे भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 5:43 AM

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के तेतहली नहर पुल के उत्तर दिशा में कुछ बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर एक युवक का अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण बदमाश अपहृत को छोड़ कर भाग गये. विदित हो कि थाना क्षेत्र के लौवान गांव के माधो साह के पुत्र मोहन साह अपने छोटे भाई की पत्नी गुडी देवी व भतीजे के साथ तेतहली नहर पुल के किनारे किसी रिश्तेदार का इंतजार कर रहे थे.

तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने मोहन साह को मारपीट कर बाइक पर बैठा लिया. इसे देख कर मोहन की भावय व भतीजे ने थाने पहुंच कर घटना की सूचना दी. पुलिस के हरकत में आने के भनक लगते ही अपहर्ताओं ने मोहन साह को मारपीट कर धनाव के समीप छोड़ कर फरार हो गये.

शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण : सीवान . आंदर के जयजोरी निवासी दुखी सिंह ने अपने ही गांव की लाल झरी देवी,अखिलेश साह,मनोज कुमार साह व लाल जी साह के खिलाफ शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version