दूसरे पक्ष ने भी आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के अरंडा गांव स्थित शिवाला घाट पर हुए विवाद में दूसरे पक्ष के जाकिर हुसैन पिता जब्बार हुसैन ने सीवान एसपी सौरभ कुमार साह व सीजेएम सीवान को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि बुधवार की सुबह जब मैं पढ़ कर घर लौट रहा था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:03 AM

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के अरंडा गांव स्थित शिवाला घाट पर हुए विवाद में दूसरे पक्ष के जाकिर हुसैन पिता जब्बार हुसैन ने सीवान एसपी सौरभ कुमार साह व सीजेएम सीवान को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि बुधवार की सुबह जब मैं पढ़ कर घर लौट रहा था

तभी शिवाला मोड के समीप बमजी साह के पानी वितरण करने वाली मैजिक वाहन से धक्का लग गया. मेरे द्वारा पूछने पर वहीं उपस्थित बम जी प्रसाद, अजय प्रसाद, सागर प्रसाद व मैजिक के ड्राइवर द्वारा ईंट- पत्थर तथा थप्पड़ से मारकर जख्मी कर दिया

और बम जी द्वारा जान मारने की नीयत से मेरा गला दबाने लगे. चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य आये, तब तक सभी लोग वहां से थाने पर जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने लगे तथा मेरे घर वाले इलाज के लिए सीवान चले आये.

Next Article

Exit mobile version