मारपीट में दांत से काटी अंगुली
हसनपुरा . एमएच नगर थाने के उसरी पंचायत के विशुनपुरा गांव में शनिवार की संध्या गांव निवासी अलती पंडा के पुत्र संतोष शर्मा (35) की बायें हाथ की अंगुली काट कर घायल कर दिया गया. बता दें कि जब वह घर से बाजार आ रहा था, तो रास्ते में उसरी-शेखपुरा मजार के समीप उसी गांव […]
हसनपुरा . एमएच नगर थाने के उसरी पंचायत के विशुनपुरा गांव में शनिवार की संध्या गांव निवासी अलती पंडा के पुत्र संतोष शर्मा (35) की बायें हाथ की अंगुली काट कर घायल कर दिया गया. बता दें कि जब वह घर से बाजार आ रहा था, तो रास्ते में उसरी-शेखपुरा मजार के समीप उसी गांव के उमाकांत पंडा के पुत्र राजू कुमार से उसकी बकझक हो गयी़ तभी उग्र होकर संतोष के बायें हाथ की अंगुली को राजू ने दांत से काट कर अलग कर दिया और भाग खड़ा हुआ़ घायल का इलाज पीएचसी हसनपुरा में कराया गया़ इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को कब्जे में लेकर पूछ-ताछ कर रही है़