19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति भाव के साथ मनी अक्षय नवमी

महाराजगंज: शहर के उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में 80 वीं वर्षगांठ पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा साक्षरता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गण्यमान्य लोग व स्कूली छात्र शामिल हुए. सीवान ग्रामीण बैंक के एलडीएम रंजीत सिंह ने कहा रिजर्व बैंक बैंकों का बैंक है. इसमें किसी का व्यक्तिगत खाता नहीं […]

महाराजगंज: शहर के उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में 80 वीं वर्षगांठ पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा साक्षरता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गण्यमान्य लोग व स्कूली छात्र शामिल हुए. सीवान ग्रामीण बैंक के एलडीएम रंजीत सिंह ने कहा रिजर्व बैंक बैंकों का बैंक है. इसमें किसी का व्यक्तिगत खाता नहीं खुलता है.

इसमें सभी सरकारी खाते व सरकारी व्यावसायिक बैंकों के खाते रहते हैं. उन्होंने स्कूली छात्रों को सरकारी बैंक में खाता खोलने की सलाह दी.

समाज सेवी व पूर्व विधायक उमाशंकर प्रसाद के पुत्र देवेंद्र कुमार अभय कुमार ने कहा कि स्कूली छात्रों से ज्यादा अभिभावकों को वित्तीय संरक्षण के बारे में सोचने की आवश्यकता है.
गोष्ठी में सीवान पूर्वी जोन के आरएम ओपी उपाध्याय, पश्चिमी जोन के आरएम विजय कुमार सिंंह, ओम प्रकाश गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य एनके पांडेय, अमरेंद्र कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह, धनंजय पांडेय, फारूक समेत स्कूल की छात्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें