जर्जर करकटनुमा कमरे में पढ़ते हैं छात्र, कमरे ध्वस्त

महाराजगंज : प्रखंड के कर्णपुरा गांव में राहुल उच्च विद्यालय चलता है. विद्यालय का करकटनुमा भवन जर्जर स्थिति में है. जर्जर करकट के नीचे छात्र दो पॉली में शिक्षा ग्रहण करते है. विद्यालय में कमरों का अभाव है. वहीं शिक्षकों की भी कमी विद्यालय में बतायी जाती है. कमरों के अभाव में प्रायोगिक कार्य छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:04 AM

महाराजगंज : प्रखंड के कर्णपुरा गांव में राहुल उच्च विद्यालय चलता है. विद्यालय का करकटनुमा भवन जर्जर स्थिति में है. जर्जर करकट के नीचे छात्र दो पॉली में शिक्षा ग्रहण करते है.

विद्यालय में कमरों का अभाव है. वहीं शिक्षकों की भी कमी विद्यालय में बतायी जाती है. कमरों के अभाव में प्रायोगिक कार्य छात्रों द्वारा नहीं की जाती है. वर्ग के पढ़ाई अवस्था में हीं छात्रों को प्रायोगिक के बारे में बतायी जाती है.

क्या कहती हैं प्रधानाध्यापक
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विणा कुमारीका कहना है कि उच्च विद्यालय में 668 छात्र-छात्रायें नमांकित है. छ: शिक्षक एक प्रधानाध्यापक, एक लिपिक कार्यरत है. विद्यालय में 11 शिक्षको की आवश्यकता है. कमरों व शिक्षको का अभाव है. कमरों व शिक्षको के लिए वरीय पदाधिकारियों को कई बार लिखा गया.
मगर कोई जवाब नहीं मिला, नहीं विद्यालय को उपलब्धी प्राप्त हुई. विद्यालय का बाउंडरी नहीं है.जमीन का विवाद विद्यालय में था. जिसे तत्कालिन विधायक देवरंजन सिंह द्वारा समाधान निकाल कर बाउंडरी के लिए शिलान्याश किया गया है. विधायक द्वारा भवन बनाने का आश्वासन दिया गया था .
क्या कहते हैं विधायक
विधायक हेमनारायण साह का कहना है कि सरकार द्वारा फं ड रिलीज होने पर विधालय का भवन बनाया जायेगा.
क्या कहते हैं डीइओ
जिला शिक्षा विभाग के कोष में हाल फिलहाल राशि नहीं है. राशि उपलब्ध होने पर विघालय को उपलब्ध करा दिया जायेगा.
अखिलेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी सीवान

Next Article

Exit mobile version