स्टेशन पर यात्रियों को नहीं िमलतीं सुविधाएं
सीवान : दीवाली व छठ में घर आये परदेशियों को वापस लौटने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए छठ के दूसरे दिन से रेलवे के चार वरीय अधिकारियों को तैनात किया गया था. गुरुवार को डीसीएम ने रेल के आदेश के आलोक में सीवान जंकशन पर एक दिन कैंप किया, लेकिन उसके बाद से […]
सीवान : दीवाली व छठ में घर आये परदेशियों को वापस लौटने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए छठ के दूसरे दिन से रेलवे के चार वरीय अधिकारियों को तैनात किया गया था. गुरुवार को डीसीएम ने रेल के आदेश के आलोक में सीवान जंकशन पर एक दिन कैंप किया, लेकिन उसके बाद से जिन तीन पदाधिकारियों को रविवार तक कैंप करना था, वे नहीं आये. रविवार को वापस जानेवाले रेलयात्रियों की संख्या में बेहताशा वृद्धि हुई.
यूटीएस व पीआरएस काउंटरों पर रेल यात्रियों की भीड़ टिकट लेने के लिए उमड़ी थी, लेकिन यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ या जीआरपी का एक डंडा वाला जवान भी तैनात नहीं दिखा. हालांकि सुबह में पीआरएस काउंटर पर आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा तत्काल के समय तक मुस्तैद दिखे.उसके बाद की कोई व्यवस्था नहीं थी. सरकुलेटिंग एरिया में गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग किये जाने व अनधिकृत रूप से दुकानों के लग जाने से रेलयात्रियों को काफी परेशानी हुई.
रविवार को करीब 20 हजार से अधिक रेलयात्री सीवान जंकशन से दूसरे प्रदेशों में आपने काम पर लौटे. ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही. काउंटर पर काम करने वाला प्राइवेट आदमी रेल यात्रियों को सूचनाएं देने में असफल दिखा. रविवार को लौटने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण अधिमतर रेलयात्री फर्श पर ही बैठे दिखे गये.