सीवान / पटना : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को सोमवार की रात भागलपुर जेल से सीवान मंडल कारा में लाये जाने की सूचना पर प्रशासनिक महकमे में सुरक्षा को लेकर चौकसी दिखी. विधानसभा चुनाव के दौरान गृह विभाग की अनुशंसा पर निर्वाचन आयोग ने सीवान मंडल कारा से पूर्व सांसद को भागलपुर केंद्रीय कारा में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था.चुनाव संपन्न होने के बाद से पूर्व सांसद के फिर एक बार सीवान लाये जाने की चर्चा पिछले तीन दिनों से बनी हुई थी.
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को लाने के लिए डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार सशस्त्र बलों के साथ भागलपुर के लिए एक दिन पूर्व रवाना हो गये थे. उनके साथ करीब तीन दर्जन से अधिक सशस्त्र जवान हैं. सूचना है कि सोमवार को सुबह करीब आठ बजे डीएसपी पूर्व सांसद को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर सीवान के लिए रवाना हुए. नगर थाने के अलावा मुफस्सिल थाने की पुलिस को शहर के प्रमुख मार्गों पर तैनात किया गया है.
हालांकि पूर्व सांसद के आने की सूचना को लेकर जेल प्रशासन से लेकर पुलिस अधिकारी कोई अधिकृत बयान देने से कतराते रहे. जेल में बने विशेष कोर्ट में तेजाब हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद की 20 नवंबर को पेशी होनी थी. लेकिन, भागलपुर से नहीं आने के कारण उनकी पेशी नहीं हो सकी. एक बार फिर अगली पेशी 26 नवंबर को जेल में बने विशेष कोर्ट में हाेनी है.