अबोध बच्चे को दफना रही महिला को लोगों ने पकड़ा

सीवान : सोमवार को एक महिला अपने अबोध बच्चे को पारिवारिक कलह से ऊब कर दहा नदी में जिंदा दफनाने का प्रयास कर रही थी. तभी राहगीरों की नजर उस पर पड़ गयी. लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर उसे पकड़ा और घटना की जानकारी नगर थाने को दी. तब तक दहा नदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:38 AM

सीवान : सोमवार को एक महिला अपने अबोध बच्चे को पारिवारिक कलह से ऊब कर दहा नदी में जिंदा दफनाने का प्रयास कर रही थी. तभी राहगीरों की नजर उस पर पड़ गयी. लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर उसे पकड़ा और घटना की जानकारी नगर थाने को दी. तब तक दहा नदी के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी. लोगों के शोरगुल मचाने के बाद वह महिला नदी के तट से सड़क पर आयी.

लोग उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. उसने मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन को बताया कि पारिवारिक कलह के कारण वह अपने बच्चे को दफना रही थी. उसने कहा कि पति खाने तक के पैसा नहीं देता है और रोजाना मारते-पिटते हैं.

वहीं उसके पति श्यामबाबू साह ने बताया कि हम कचहरी स्थित एक होटल में काम करते हैं और उसी से घर का खर्चा चलता है, जो आरोप लगा रही है वह गलत है. वहीं इस घटना की चर्चा दिन भर शहर में होती रही . इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन ने बताया कि महिला देखने में विक्षिप्त लग रही थी. उसे बाद में पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version