मो शहाबुद्दीन के खिलाफ अभियोजन की बहस शुरू
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के खिलाफ चर्चित तेजाब हत्याकांड के मामले में गुरुवार को अभियोजन ने अपनी बहस पुन: प्रारंभ की. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को भागलपुर सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया […]
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के खिलाफ चर्चित तेजाब हत्याकांड के मामले में गुरुवार को अभियोजन ने अपनी बहस पुन: प्रारंभ की. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को भागलपुर सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया था.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को भागलपुर जेल से सीवान जेल लाया गया है. चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में सत्रवाद संख्या 158/10 में विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने अपनी बहस की. बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन मो मोबिन, रामेश्वर सिंह व उत्तम मियां उपस्थित थे.
शुक्रवार को भी अभियोजन की बहस होगी. इस मामले में शहर के व्यवसायी चंद्रा बाबू के दो लड़कों का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें चुनाव पूर्व दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गयी थी, लेकिन दो माह का अंतराल होने के कारण दोनों पक्ष अपनी-अपनी तरफ से बहस कर रहे हैं.