जिला स्वास्थ्य समिति को नये भवन का इंतजारउद्घाटन की बाट जोह रहा है नया भवन, एक करोड़ 29 लाख की लागत से बना है कार्यालयसदर अस्पताल के 60 बेडों वाले भवन पर है स्वास्थ्य समिति समेत दूसरे कार्यालयों का कब्जाफोटो- 01 स्वास्थ्य समिति का नया भवन.संवाददाता, सीवान. जिला स्वास्थ्य समिति का अपना नया भवन करीब दो माह पहले से बनकर तैयार है़ लेकिन नये भवन के निर्माण हो जाने के बाद भी जिला स्वास्थ्य समिति का कार्यालय अपने नये भवन में नहीं जा रहा है़फिलहाल जिस भवन में सदर अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति का कार्यालय है़ वह सदर अस्पताल का 60 बेड वाला वार्ड है़इस भवन के करीब शत प्रतिशत कमरों पर विभाग के ही कई कार्यालयों का कब्जा है़ भवन के नीचले तल्ले के आधे भाग कों विभाग ने एक्सरे व जिला स्वास्थ्य समिति को दिया है़ उपरी मंजिल पर ब्लड बैंक,औषधि विभाग व एनआरसी चलता है़ यानी इस भवन के 75 प्रतिशत हिस्से में विभाग के ही दूसरे कार्यालयों का कब्जा है. मरीजों की सुविधा के लिए 2001 में इस नये भवन का निर्माण तो हुआ. लेकिन मरीजों को इसका लाभ नहीं मिला. आज भी सदर अस्पताल का पुरूष व महिला वार्ड पुराने भवन में ही चलता है़महिला वार्ड में बेड की कमी को देखते हुए़ विभाग ने उसी पुराने वार्ड का विस्तार कराया़ पुरूष वार्ड की स्थिति तो वरसात होने पर दिखती है़भवन की कमी के कारण मरीजों की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले कई उपकरण नहीं लगाए जा सके़ सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए डायलिसिस मशीन लगनी थी, जो भवन के अभाव में नहीं लगी़ टीबी के मरीजों का एमडीआर टेस्ट के लिए सीवी नेट मशीन लगानी है़ भवन की कमी के कारण टीबी विभाग सीवी नेट मशीन को पुराने जर्जर भवन में ही लगाने की योजना बनाई है़टीबी वार्ड का भवन काफी पुराना है जो जर्जर हो चुका है़इसी भवन में जिला कुष्ठ पदाधिकारी का भी कार्यालय है़क्या कहते हैं अधिकारी जिला स्वास्थ्य समिति का भवन तैयार हो चुका है. लेकिन भवन के चारों तरफ चहारदीवारी का काम पूरा नहीं होने के कारण कार्यालय को शिफ्ट नहीं किया जा सका है. घेराबंदी होने के बाद कार्यालय अपने नये भवन में चला जायेगा़ ठाकुर विश्व मोहन, डीपीएम, स्वास्थ्य समिति, सीवान
जिला स्वास्थ्य समिति को नये भवन का इंतजार
जिला स्वास्थ्य समिति को नये भवन का इंतजारउद्घाटन की बाट जोह रहा है नया भवन, एक करोड़ 29 लाख की लागत से बना है कार्यालयसदर अस्पताल के 60 बेडों वाले भवन पर है स्वास्थ्य समिति समेत दूसरे कार्यालयों का कब्जाफोटो- 01 स्वास्थ्य समिति का नया भवन.संवाददाता, सीवान. जिला स्वास्थ्य समिति का अपना नया भवन करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement