डीजल अनुदान देने में कोताही बर्दाश्त नहीं
डीजल अनुदान देने में कोताही बर्दाश्त नहीं एसडीओ ने सभी बीएओ व बीडीओ को दी कड़ी हिदायतफोटो.08 एसडीओ अखिलेश कुमारमहाराजगंज. किसानों के दी जाने वाली डीजल अनुदान वितरण में लापरवाही आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत अपराध है. इस प्रकार शिकायत किसानों द्वारा पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें महाराजगंज […]
डीजल अनुदान देने में कोताही बर्दाश्त नहीं एसडीओ ने सभी बीएओ व बीडीओ को दी कड़ी हिदायतफोटो.08 एसडीओ अखिलेश कुमारमहाराजगंज. किसानों के दी जाने वाली डीजल अनुदान वितरण में लापरवाही आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत अपराध है. इस प्रकार शिकायत किसानों द्वारा पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ व कृ षि पदाधिकारी से कही है. एसडीओ श्री कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि प्रखंड में संबंधित किसी भी बीडीओ के पास किसानों के डीजल अनुदान का आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए. अन्यथा उनके खिलाफ डीएम के पास शिकायत पत्र लिखा जायेगा. एसडीओ ने कहा है कि जिस किसान का खाता उपलब्ध नहीं है. उन्हें एकाउंट पेयी चेक उपलब्ध कराया जाय. एसडीओ ने अविलंब सक्रिय होकर काम करने का निदेश जारी किया है.शराब बिक्री पर रोक से भयमुक्त होगा समाजफोटो..09 प्रतिमा कुशवाहामहाराजगंज.समाज में अशांति व महिलाओं का असुरक्षित होना एक मात्र शराब है. शराब बंदी की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना सराहनीय पहल कहा जायेगा. उक्त बातें राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा ने महाराजगंज के महुआरी गांव में कही. कहा कि 1 अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा पर प्रो अभय कुमार सिंह, डॉ रामनाराण पाठक, प्रो सुबोध कुमार सिंह , आलोक कुमार सिंह, काशी नाथ सिंह, झाम बाबा, डॉ राजा राम राय,आदि लोगों ने भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार को साधुवाद का धन्यवाद दिया है. बात को आगे बढ़ाते हुए नेत्री ने इसे एक बेहतर कदम कहा है. मुख्यमंत्री जी ने आधी आबादी का दिल जीत लिया है. वहीं डॉ साक्षी ने कहा कि इससे निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों में खुशहाली आयेगी. वहीं नीतू देवी ने इस घोषणा को कड़ाई से लागु करने का आग्रह किया. राजद नेत्री के साथ कमल देव प्रसाद, प्रिया कुमारी, अनीता देवी, सुनीता कुमारी, रमावती देवी, अमेरिका सिंह, राजकुमार महतो, अंशु कुमार, परवेज आलम, आदि लोग शामिल थे.