शराबबंदी के लिए सरकार की सराहना

शराबबंदी के लिए सरकार की सराहना सिसवन (सीवान). अांबेडकर विकास मंच प्रखंड इकाई सिसवन ने शराबबंदी के फैसले का स्वागत किया है. मंच के अध्यक्ष हीरा लाल मांझी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सकारात्मक सोच और काबिलेतारीफ पहल है. इस शराब रूपी डायन से ज्यादातर दलित समुदाय के लोग प्रभावित होते हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:20 PM

शराबबंदी के लिए सरकार की सराहना सिसवन (सीवान). अांबेडकर विकास मंच प्रखंड इकाई सिसवन ने शराबबंदी के फैसले का स्वागत किया है. मंच के अध्यक्ष हीरा लाल मांझी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सकारात्मक सोच और काबिलेतारीफ पहल है. इस शराब रूपी डायन से ज्यादातर दलित समुदाय के लोग प्रभावित होते हैं, जो शराबबंदी के फैसले से कुछ हद तक सुधरेंगे. फैसले का स्वागत करते हुए लोगों ने इसे सरकार का सराहनीय प्रयास बताया. बधाई देने वालों में मंच कोषाध्यक्ष कमलेश राम ,जगदीश राम शिक्षक नरिसंह राम, दिलीप राम, दशरथ बौद्ध, महेश राम, राजकुमार द्राविड, सतेन्द्र राम, मुना मांझी, महीपाल मधुकर, छोटू राम, नरेंद्र कुमार, स्वामीनाथ राम, मनोज मानसं, दुर्गा राम, जितेंद्र राम, जितेंद्र चौधरी शामिल हैं. बिजली चोरी करने को ले एक पर प्राथमिकी दर्ज सिसवन (सीवान). बिजली विभाग के कनीय अभियंता अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम को बिजली चोरी रोकने के लिए सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान हुसेना बंगरा गांव में छापेमारी कर महम्मद मुश्ताख खान को दस्ता ने दबोच लिया. वह चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे था. टीम ने सिसवन थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्राथमिकी की पुष्टि कर कार्रवाई की बात कही.

Next Article

Exit mobile version