बैटरी चोरी के मामले में प्राथमिकी

बैटरी चोरी के मामले में प्राथमिकी बसंतपुर(सीवान). थाने के राजपुर गांव स्थित एयरटेल टावर से पिछले दिनों चोरी गई बैटरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. टावर पर कार्यरत गार्ड गोपालगंज जिले के बैकुंठ पुर थाने के कतालपुर निवासी सत्येंद्र सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर अज्ञात को नामजद किया गया है. दरवाजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:20 PM

बैटरी चोरी के मामले में प्राथमिकी बसंतपुर(सीवान). थाने के राजपुर गांव स्थित एयरटेल टावर से पिछले दिनों चोरी गई बैटरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. टावर पर कार्यरत गार्ड गोपालगंज जिले के बैकुंठ पुर थाने के कतालपुर निवासी सत्येंद्र सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर अज्ञात को नामजद किया गया है. दरवाजे से बाइक की चोरी बसंतपुर(सीवान). थाना क्षेत्र के गोपालपुर टोले भिसवां निवासी आजय सिंह की बाइक चोरों ने मंगलवार को उनके दरवाजे से ही चोरी कर ली. इस संबंध में पीडि़त ने अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. धान बेचने के लिए पैक्सों में पहुंचें किसानहसनपुरा(सीवान): खरीफ मौसम 2015-2016 में धान अधिप्राप्ति संबंधित किसानों का डाटाबेस पैक्सवार तैयार किया जा रहा है. इच्छुक किसान अपने पैक्स अध्यक्ष या प्रबंधक से संपर्क कर विभिन्न कागजातों तथा बैंक खाता जमीन की रसीद या भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ डाटाबेस में अपना नाम दर्ज करावें. किसी भी परेशानी के लिये प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से उनके मोबाइल नं 9708863439 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version