चार माह से नहीं मिला शक्षिकों को वेतन
चार माह से नहीं मिला शिक्षकों को वेतनहसनपुरा/पचरुखी. प्रखंड के संबंधित सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शिक्षकों ने बताया कि जो शिक्षक चढ़ावा दिये हैं. उनका मानदेय शीघ्र भुगतान कर दिया गया है, और जो […]
चार माह से नहीं मिला शिक्षकों को वेतनहसनपुरा/पचरुखी. प्रखंड के संबंधित सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शिक्षकों ने बताया कि जो शिक्षक चढ़ावा दिये हैं. उनका मानदेय शीघ्र भुगतान कर दिया गया है, और जो नहीं दिये हैं उनका मानदेय नहीं मिला है. बीआरसी कार्यालय द्वारा मानदेय भुगतान को लेकर मनमानी किया जाता है. शिक्षकों ने बताया कि 25 प्रतिशत ही शिक्षक वेतन से वंचित है. इस बाबत बीइओ परमानंद मिश्र ने बताया कि जिले से राशि आवंटन होते ही शिक्षकों में वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. इधर पचरुखी प्रखंड के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन भुगतान नहीं होने से उनमें भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि बीआरसी कार्यालय के मनमानी के कारण कुछेक शिक्षकों को वेतन मिला है तो कई वेतन से वंचित हैं. शिक्षकों ने जिलाधिकारी से शीघ्र ही वेतन भुगतान करने की मांग की.शौच करने गयी युवती के साथ छेड़खानीहुसैनगंज. थाने के प्रतापपुर गांव के टुनटुन नट थाने में एक आवेदन देकर गांव के ही बलिराम सिंह के भतीजा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार की दोपहर मेरी पुत्री सोनामती खातून गांव केे बाहर शौच करने जा रही थी, तभी बलिराम सिंह के भतीजा ने रास्ते में छेड़खानी करते हुये, उसके शरीर का कपड़ा फाड़ दिया. पुत्री के शोर करने पर उसके पिता टुनटुन नट और मां सगूना खातून बचाव में दौड़े, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है.शराब पर रोक के लिए मुख्यमंत्री को बधाईसीवान. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आगामी एक अप्रैल से प्रदेश में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाये जाने पर जदयू जिला उपाध्यक्ष लालबाबु प्रसाद ने एक प्रेस बयान जारी पर मुख्यमंत्री को बधााई दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा किये गये अनूठा कार्य से गांव के सभी महिलायें काफी प्रसन्न है, बधाई देने वालों में मंसूर आलम, जयनाथ ठाकुर, इंद्रदेव पटेल, गुड्डु कुमार, लिलावती देवी, सोनामती देवी सहित अन्य लोग शामिल हैं.शराब बिक्री पर प्रतिबंध पर हर्षपचरुखी. सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आगामी अप्रैल माह से शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने पर प्रखंड युवा जदयू युवा अध्यक्ष महाबीर प्रसाद ने एक प्रेस बयान जारी कर काफी हर्ष व्यक्त किया है. युवा अध्यक्ष ने सरकार के इस कदम को जनहित में बताया. पंपिंग सेट चोरी के मामले में चार पर प्राथमिकी दर्जहुसैनगंज. थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा गांव निवासी कमरुल जमा ने थाना में एक आवेदन देकर अपने दो सगे भाई सहित गांव के अन्य दो लोगों पर पपिंग सेट मशीन का पार्ट्स की चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की संध्या गांव से बाहर शौच करने जा रहा था, तो देखा कि मेरे सगे भाई अफरोज अख्तर, फिरोज अख्तर और गांव केे ही दो अन्य व्यक्ति पंपिग सेट मशीन का पार्ट्स खोल कर भाग रहे थे.बिजली चोरी के मामले में दो पर प्राथमिकी दर्जहुसैनगंज. बिजली विभाग के सहायक विद्युुत अभियंता महमद नुरुल होदा ने थाना क्षेत्र के छाता औश्र सलोनेपुर गांव में छापेमारी कर दो लोगों को मौके पर बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा. मोबाइल दुकान संचालक ओम बाबु गुप्ता अवैध रूप से टोका फंसा कर बिजली की चोरी कर रहे थे,बिजली चोरी के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुये आठ हजार 4 सौ 56 रुपये तथा सलोनेपुर गांव के रामाधार यादव को बिजली की चोरी करते पकड़े जाने पर विभाग द्वारा दस हजार 4 सौ 71 रुपये जुर्माना लगाया गया है.