निबंध प्रतियोगिता में रितू अव्वल

निबंध प्रतियोगिता में रितू अव्वलजीरादेई(सीवान). प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केंद्र परिसर में शनिवार को जिला स्थापना दिवस के मौके पर बीइओ के नेतृत्व में प्रखंडस्तरीय चित्रकला, कविता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के संबंधित सभी सीआरसी केंद्रों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितू कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:20 PM

निबंध प्रतियोगिता में रितू अव्वलजीरादेई(सीवान). प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केंद्र परिसर में शनिवार को जिला स्थापना दिवस के मौके पर बीइओ के नेतृत्व में प्रखंडस्तरीय चित्रकला, कविता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के संबंधित सभी सीआरसी केंद्रों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितू कुमारी सीआरसी विष्णुपुरा, द्वितीय स्थान अनु कुमारी सीआरसी लोहगाजर व तृतीत स्थान धनंजय कुमार यादव सीआरसी विष्णुपुरा ने प्राप्त किया. निबंध प्रतियोगिता में सीआरसी लोहगाजर के विजया कुमारी को प्रथम स्थान, सीआरसी जीरादेई अंजलि कुमारी को द्वितीय स्थान तथा अखिलेश कुमार यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि कविता में सीआरसी बलईपुर के आमना खातुन को प्रथम, द्वितीय सीआरसी विष्णुपुरा के आलोक कुमार तथा तृतीय स्थान सीअरसी जीरादेई के अभिनव कुमार सिंह से प्राप्त किया. इस मौके पर बबीता सिंह, अब्दुल अजिद, कन्हैया पंडित, प्रेस किशोर पांडेय, जुनेद अली, मनोज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version