जमीन के विवाद में मारपीट

जमीन के विवाद में मारपीट सीवान. असांव थाना क्षेत्र के सोनकारा गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष द्वारा हथियार निकाल कर दूसरे पक्ष को मारने की धमकी दी गयी. इस संदर्भ में सोनकारा गांव निवासी रामयश यादव पिता शिव शरण यादव ने स्थानीय थाना आसांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:20 PM

जमीन के विवाद में मारपीट सीवान. असांव थाना क्षेत्र के सोनकारा गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष द्वारा हथियार निकाल कर दूसरे पक्ष को मारने की धमकी दी गयी. इस संदर्भ में सोनकारा गांव निवासी रामयश यादव पिता शिव शरण यादव ने स्थानीय थाना आसांव में आवेदन देकर कहा है कि जमीन मापी को लेकर एक पक्ष के राम ईश्वर यादव और रामयश यादव के बीच जमीन मापी के बाद ईट गाड कर चिन्हित करने के दौरान मारपीट हो गयी. उसके बाद राम ईश्वर यादव, सुनील यादव और विजेंद्र यादव ने हथियार निकाल कर मारने की नियत हमारे घर भी धमक गये. वहीं दरौंदा थाना के ललन यादव ने अक्षयलाल यादव समेत तीन लोगों पर मारपीट करने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया है.बिजली चोरी करने पर प्राथमिकी सीवान.कनीय अभियंता चैनपुर अवनिश सिंह ने अवैध रुप से बिजली चोरी करने के मामले में एमएच नगर थाना के निजामपुर गांव निवासी मुस्तफा खान के खिलाफ सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.मोबाइल दुकान में चोरीसीवान.नगर थाना के नया बाजार दरबार लॉज गोपी कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ मोबाइल दुकान से लैपटॉप, मोबाइल व संबंधित पार्ट्स दुकान का ताला तोड़ कर चुरा लेने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि चोरों ने लगभग पच्चीस हजार रुपये का सामान व 15 सौ रुपये नगद चुरा लिया है.

Next Article

Exit mobile version