नगर उप सभापति से नगर विभाग ने मांगा जवाब

नगर उप सभापति से नगर विभाग ने मांगा जवाबउप सभापति ने लगाया साजिश का आरोप, नहीं मिला है अब तक पत्रसीवान. सीवान नगर पर्षद की बैठक से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा उप सभापति कर्ण जीत सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. और उन्हें 1 दिसंबर को प्रधान सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:20 PM

नगर उप सभापति से नगर विभाग ने मांगा जवाबउप सभापति ने लगाया साजिश का आरोप, नहीं मिला है अब तक पत्रसीवान. सीवान नगर पर्षद की बैठक से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा उप सभापति कर्ण जीत सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. और उन्हें 1 दिसंबर को प्रधान सचिव नगर विकास के कार्यालय पहुंच कर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. उप सभापति को 2012 और 2014 में हुई बैठक से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.नगर कार्यपालक पदाधिकारी को भी उक्त तिथि को उपस्थित होने का आदेश है. इस संबंध में नगर उप सभापति कर्ण जीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई पत्र मुझे प्राप्त नहीं हुआ है. कुछ लोग मेरे विरुद्ध साजिश रचने में लगे हैं. जहां तक बैठक में नहीं आने का प्रश्न है तो इसके पीछे क्या कारण और किसकी साजिश रही है, इसका जवाब मैं जरूर दूगां. उन्होंने कहा कि काफी पहले से मेरे विरुद्ध साजिश रची जा रही है. कई बैठकों की सूचना भी उन्हें नहीं दी जाती है. कुछ लोग जान बूझ कर मेरी छवि धूमिल करने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version