अब उपभोक्ताओं को मिलेगी भरपूर बिजली
अब उपभोक्ताओं को मिलेगी भरपूर बिजलीहसनपुरा में विद्युत सब स्टेशन बन कर हुआ तैयार फोटो- 11- हसनपुरा का विद्युत सब स्टेशन. हसनपुरा . हसनपुरा प्रखंड के संबंधित सभी गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलने वाली है. प्रखंड की रजनपुरा पंचायत के काली स्थान परिसर में बिजली सब स्टेशन […]
अब उपभोक्ताओं को मिलेगी भरपूर बिजलीहसनपुरा में विद्युत सब स्टेशन बन कर हुआ तैयार फोटो- 11- हसनपुरा का विद्युत सब स्टेशन. हसनपुरा . हसनपुरा प्रखंड के संबंधित सभी गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलने वाली है. प्रखंड की रजनपुरा पंचायत के काली स्थान परिसर में बिजली सब स्टेशन बन कर तैयार हो गया है़ जेइ (पचरुखी) रंजीत कुमार ने शनिवार को इसका निरीक्षण करने के दौरान कहा कि एक माह के अंदर बिजली की सप्लाइ चालू कर दी जायेगी. इस सब स्टेशन की क्षमता 33/11 केवी की है. बहुत जल्द बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जायेगी. विद्युत उपकेंद्र से तीन फेज में हाइ टेंशन की सप्लाइ की है, एक हरपुर कोटवा की दिशा की ओर व अन्य दो रजनपुरा और हसनपुरा की दिशा की ओर से. जेइ श्री कुमार ने कहा कि इस उपकेंद्र से हरपुर कोंटवा, लहेजी, हसनपुरा तथा सहुली गांव तक बिजली की सप्लाइ की जायेगी़ उसरी बाजार व हसनपुरा बाजार के जर्जर तार भी बहुत जल्द बदला जायेगा, ताकि लोगों को भरपूर बिजली मिल सके़ जेइ ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि दिन में अनावश्यक बिजली का प्रयोग नहीं करें तथा सीएफएल और एलटी बल्ब का प्रयोग कर बिजली की बचत करें. इसके साथ-साथ समय से बिजली बिल का भुगतान हसनपुरा फ्रेंचाइजी कार्यालय में करें.