ब्रॉड बैंड ठप होने से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानीबड़हरिया . टेलीफोन विभाग के पदाधिकारियों की अनदेखी व टेलीफोन कर्मियों की लापरवाही से टेलीफोन व ब्रॉड बैंड धारकों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. विदित हो कि बड़हरिया बाजार के सभी ब्रॉड बैंड एक सप्ताह से बंद हैं. इतना ही नहीं इस माह में ब्रॉड बैंड महज पांच दिन ही काम कर पाया. ब्रॉड बैंड के बंद होने का कारण केगल का शफी छपरा में कटना बताया जाता है, लेकिन हैरत की बात यह है कि इसे एक सप्ताह में भी जोड़ा नहीं जा सका. ब्रॉड बैंड ठप होने से उपभोक्ताआें को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मनी ट्रांसफर, इ-मेल, ऑनलाइन आदि में काफी पेरशानी हो रही है. खास कर प्रतियोगी छात्रों को ऑन लाइन फाॅर्म भरने, एडमिट कार्ड निकालने के साथ ही बैंक के उपभोक्ताअेां को भी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. ब्रॉड बैंड धारक अश्विनी कुमार ने बताया कि इस महीने ब्रॉड बैंड एक सप्ताह भी नहीं चल पायी, जबकि 18 सौ रुपये का बिल आ गया है. श्री कुमार का आरोप है कि विभाग के पदाधिकारी भी उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं हैं. ब्रॉड बैंड धारक अखलाक अहमद, रंजन कुमार आदि इस व्यवस्था से अजीज आ चुके हैं.
ब्रॉड बैंड ठप होने से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
ब्रॉड बैंड ठप होने से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानीबड़हरिया . टेलीफोन विभाग के पदाधिकारियों की अनदेखी व टेलीफोन कर्मियों की लापरवाही से टेलीफोन व ब्रॉड बैंड धारकों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. विदित हो कि बड़हरिया बाजार के सभी ब्रॉड बैंड एक सप्ताह से बंद हैं. इतना ही नहीं इस माह में ब्रॉड बैंड महज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement