शोभा की वस्तु बना बीएसएनएल का टावर
शोभा की वस्तु बना बीएसएनएल का टावरतरवारा . तरवारा बाजार में लगा बीएसएनएल का टावर शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. इससे मोबाइल धारकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रवासियों को इस टावर से सेवाएं 24 घंटे में मात्र तीन-चार घंटे ही मिल पाती हैं. रात के समय में […]
शोभा की वस्तु बना बीएसएनएल का टावरतरवारा . तरवारा बाजार में लगा बीएसएनएल का टावर शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. इससे मोबाइल धारकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रवासियों को इस टावर से सेवाएं 24 घंटे में मात्र तीन-चार घंटे ही मिल पाती हैं. रात के समय में हमेशा मोबाइल से नेटवर्क गायब रहता है. इस समस्या को लेकर जब उपभोक्ता दूरभाष केंद्र के प्रभारी से मिलते हैं, तो उनके द्वारा कहा जाता है कि विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में तेल नहीं दिया जाता है, जिस कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है.