14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह पूर्वक मनायी जायेगी देशरत्न की जयंती

सीवान : गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती व जिले के सृजन की 43वीं वर्षगांठ आगामी तीन दिसंबर को समारोह पूर्वक मनायी जायेगी. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य समारोह का उद्घाटन सारण प्रमंडल के आयुक्त प्रभात शंकर द्वारा किया जायेगा. समारोह को सफलता पूर्वक मनाने के लिए प्रशासनिक […]

सीवान : गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती व जिले के सृजन की 43वीं वर्षगांठ आगामी तीन दिसंबर को समारोह पूर्वक मनायी जायेगी. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य समारोह का उद्घाटन सारण प्रमंडल के आयुक्त प्रभात शंकर द्वारा किया जायेगा. समारोह को सफलता पूर्वक मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारियां की जा रही हैं.

दो दिनों तक चलने वाला यह समारोह बुधवार को मैराथन दौड़ के साथ प्रारंभ होगा. मैराथन दौड़ शहर के दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय से मध्य विद्यालय ठेपहां तक 6.30 पूर्वाह्न से प्रारंभ होगी. राजेंद्र स्टेडियम में बालिकाओं की धीमी गति का आयोजन 12 बजे मध्याह्न किया गया है.

वहीं विकलांगों की साइकिल रेस व महिला फुटबॉल मैच का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में बुधवार को किया गया है. बुधवार को अपराह्न 5 बजे टाउन हॉल में कवि सम्मेलन व मुशायरे का भी आयोजन किया गया है. तीन दिसंबर को राजेंद्र उद्यान में सात बजे पूर्वाह्न प्रशासन द्वारा बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा जीरादेई स्थित बाबू के पैतृक निवास पर आठ बजे पूर्वाह्न माल्यार्पण किया जायेगा.

शहर के गांधी मैदान में आयुक्त द्वारा मुख्य समारोह का उद्घाटन किया जायेगा तथा चित्रकला, निबंध, क्विज, कविता पाठ के विजेताओं को पुरस्कार वितरण व स्टॉल का निरीक्षण किया जायेगा. वहीं रेडक्राॅस के रक्त दान शिविर व कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र का उद्घाटन भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें