भादा प्रीमियर लीग 15 से
भादा प्रीमियर लीग 15 सेजामो . भादा प्रीमियर लीग आगामी 15 दिसंबर से आयोजित की जायेगी. यह कार्यक्रम तीन जनवरी तक चलेगा. इसके लिए मैदान की सफाई तथा पिच की तैयारी के लिए कमेटी का गठन किया गया है. भादा प्रीमियर लीग के अध्यक्ष नूरबसर सीवानी ने बताया कि आनेवाली टीमों के लिए विशेष व्यवस्था […]
भादा प्रीमियर लीग 15 सेजामो . भादा प्रीमियर लीग आगामी 15 दिसंबर से आयोजित की जायेगी. यह कार्यक्रम तीन जनवरी तक चलेगा. इसके लिए मैदान की सफाई तथा पिच की तैयारी के लिए कमेटी का गठन किया गया है. भादा प्रीमियर लीग के अध्यक्ष नूरबसर सीवानी ने बताया कि आनेवाली टीमों के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. लीग में 12 टीमें शामिल होंगी.