धूमधाम से मनेगी स्वतंत्रता सेनानी उमाशंकर प्रसाद की जयंती
धूमधाम से मनेगी स्वतंत्रता सेनानी उमाशंकर प्रसाद की जयंतीफोटो 13 -स्व. उमाशंकर प्रसाद का फाइल फोटो.सीवान . महाराजगंज के पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी उमाशंकर प्रसाद की 112 वीं जयंती तीन दिसंबर को महाराजगंज में धूमधाम से मनायी जायेगी. स्व उमाशंकर प्रसाद ने अपनी निजी भूमि पर 1931 में उमाशंकर प्रसाद हाइ स्कूल की स्थापना […]
धूमधाम से मनेगी स्वतंत्रता सेनानी उमाशंकर प्रसाद की जयंतीफोटो 13 -स्व. उमाशंकर प्रसाद का फाइल फोटो.सीवान . महाराजगंज के पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी उमाशंकर प्रसाद की 112 वीं जयंती तीन दिसंबर को महाराजगंज में धूमधाम से मनायी जायेगी. स्व उमाशंकर प्रसाद ने अपनी निजी भूमि पर 1931 में उमाशंकर प्रसाद हाइ स्कूल की स्थापना 28 वर्ष की उम्र में की था. शिक्षा की ज्योति जलाने के कारण क्षेत्र के लोग उन्हें महाराजगंज के मालवीय के नाम से पुकारते हैं. स्वंतत्रता आंदोलन मेंअग्रणी भूमिका निभाने के कारण अंगरेजी हुकुमत ने इन्हें देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया था. इसके कारण वे भूमिगत होकर स्वतंत्रता आंदोलन को गति देते हुए आंदोलनकारियों को आर्थिक मदद देते रहे. नमक आंदोलन के दौरान डॉ राजेंद्र प्रसाद के साथ उमाशंकर प्रसाद ने सक्रिय भूमिका निभायी थी. स्व प्रसाद चार वर्षों तक यूनियन बोर्ड के अध्यक्ष और 1962 से 1967 महाराजगंज के विधायक रहे.विश्व एड्स दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैलीफोटो 14 – जागरूकता रैली को झंडी दिखा रवाना करते सीएस.सीवान . मंगलवार एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर नारायणी सेवा संस्थान के तत्वावधान में शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने सदर अस्पताल परिसर से रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. संस्था के परियोजना प्रबंध अनिल कुमार ने बताया कि संस्था का मूल उद्देश्य एचआइवी के प्रति लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि मुख्यत: संक्रमित ब्लड चढ़ाने,असुरक्षित यौन संबंध बनाने,असुरक्षित सीरीज व निडिल का प्रयोग करने व संक्रमित मां के होने वाले बच्चे से आदमी संक्रमित हो सकता है. इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एमके आलम, डॉ इसरायल, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन,आइसीटीसी के काउंसेलर विभूति भूषण, शोभा कुमारी,एलटी नागेंद्र पंडित, प्रियंका, सुनीता, लवली, नजरा आदि उपस्थित थे.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बिना एचआइवी जांच के होते हैं प्रसवआपूर्ति किये गये जांच किटों की पीएचसी ने नहीं दी बीसेक को रिपोर्ट नौ माह में एचआइवी पॉजीटिव के 208 नये मरीज मिलेसीवान . जिले में एचआइवी पॉजीटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. विभाग के अधिकारी मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर अनभिज्ञ दिखा रहे हैं. जिले के करीब आधा दर्जन से अधिक प्रखंड एचआइवी पॉजीटिव मरीजों के मामले में हाइ रिस्क जोन हैं. करीब छह माह से ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पताल में जांच किट नहीं होने के कारण प्रसव व नसबंदी बिना जांच के ही किये जा रहे हैं. इससे भी एचआइवी पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी सिर्फ सदर अस्पताल के आइटीसी को ही एचआइवी जांच किट उपलब्ध कराती है. पीएचसी व रेफरल अस्पतालों को पहले बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी जांच किट की आपूर्ति करती थी, लेकिन पीएचसी व रेफरल अस्पतालों द्वारा किटों के खर्च का लेखा-जोखा बार-बार मांगने पर नहीं दिया गया. इस बात को लेकर बीसेक ने जांच किटों की आपूर्ति पीएचसी व रेफरल अस्पतालों को बंद कर दी.करीब छह माह से बिना एचआइवी जांच के ही प्रसव व नसबंदी हो रहे हैं. किसी भी अधिकारी को इसकी परवाह नहीं है. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी. बीसेक को आपूर्ति किये गये किटों का लेखा-जोखा उपलब्ध करा कर पुन: एचआइवी जांच किट की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.