चेहल्लुम को ले शांति समिति की बैठक

चेहल्लुम को ले शांति समिति की बैठकहसनपुरा . एमएचनगर थाना परिसर में चेहल्लुम पर्व को ले पीस कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ कुणाल कुमार व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने की. थानाध्यक्ष ने बताया कि चेहल्लुम जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पूरी तैयारी की गयी है, लेकिन इसमें जनता का सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:37 PM

चेहल्लुम को ले शांति समिति की बैठकहसनपुरा . एमएचनगर थाना परिसर में चेहल्लुम पर्व को ले पीस कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ कुणाल कुमार व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने की. थानाध्यक्ष ने बताया कि चेहल्लुम जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पूरी तैयारी की गयी है, लेकिन इसमें जनता का सहयोग आवश्यक है. बीडीओ श्री कुमार ने कहा के पर्व को सौहार्द से मनाया जाये. मौके पर मुखिया शमशाद अली खान, हसनैन खान, हृदयानंद यादव, निर्मला देवी, जावेद बेग, नारद सिंह, अभय कुमार समेत गण्यमान्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version