25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरी बैंक लूटकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग

सकरी बैंक लूटकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग प्रभात फॉलोअपभगवानपुर हाट . थाना क्षेत्र के सकरी ग्रामीण बैंक लूटकांड में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि बैंक लूटकांड के उद्भेदन में पुलिस को सफलता मिली है. मालूम हो कि सोमवार को दिन के 12 बजे डकैतों […]

सकरी बैंक लूटकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग प्रभात फॉलोअपभगवानपुर हाट . थाना क्षेत्र के सकरी ग्रामीण बैंक लूटकांड में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि बैंक लूटकांड के उद्भेदन में पुलिस को सफलता मिली है. मालूम हो कि सोमवार को दिन के 12 बजे डकैतों ने बैंक से चार लाख दस हजार 520 रुपये लूट लिये थे. तभी से एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष लगातार टीम बना कर छापेमारी कर रहे हैं. बहुत जल्द लूटकांड का उद्भेदन करने में पुलिस सफल होगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस कुछ भी कहने से अभी बच रही है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे गुठनी . आये दिन बैंकों में हो रहे लूट और डकैती के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन बैंकों की सुरक्षा लेकर लापरवाह दिख रहा है. गुठनी में किसी भी बैंक पर किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां मुख्य रूप से चार बैंक हैं केनरा बैंक, ग्रामीण बैंक गुठनी , ग्रामीण बैंक तेनुवा व को-ऑपरेटिव बैंक गुठनी मुख्यालय में ही स्थित है, जहां रोज हजारों लोगों का लेन-देन होजा है. छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति भी इन्हीं बैंको से मिलती है. किसी भी बैंक शाखा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. ज्ञात हो कि लगभग दो साल पूर्व बिहार की सबसे बड़ी बैंक डकैती गुठनी के केनरा बैंक में हुई थी. 55 लाख तीन हजार रुपये की 15 दिसंबर ,2013 की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. बावजूद प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ है. किसी भी बैंक पर सुरक्षा की उचित व्यवस्था न होना प्रशासन की लापरवाही को दरसाता है. को-आॅपरेटिव बैंक के मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि हमारे बैंक में सरकार की तरफ से कोई गार्ड नहीं रहता है. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि पुलिस विभिन्न बैंकों की पैट्रोलिंग कर निरीक्षण करती है और बैंक की स्थिति पर नजर रखी जाती है. दो वारंटियों को जेलभगवानपुर हाट. थानाप्रभारी ने पनीयाडीह गांव के दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये लोगों में सुरेश कुमार व सुरेश महतो शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें