ट्रक ने बच्चे को कुचला, स्थिति गंभीर
ट्रक ने बच्चे को कुचला, स्थिति गंभीरमैरवा . मैरवा-सलेमपुर मुख्य मार्ग के मझौली रोड स्थित मैरेज हाल के पास एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया़ इस घटना में उसका एक पैर कट गया. लोगों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल भेजा, जहां से उसे सीवान रेफर कर दिया गया़ उधर, इस […]
ट्रक ने बच्चे को कुचला, स्थिति गंभीरमैरवा . मैरवा-सलेमपुर मुख्य मार्ग के मझौली रोड स्थित मैरेज हाल के पास एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया़ इस घटना में उसका एक पैर कट गया. लोगों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल भेजा, जहां से उसे सीवान रेफर कर दिया गया़ उधर, इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा किया़ ट्रक के शीशे को तोड़ दिया़ पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है़ मैरवा पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत किया व अन्य पीड़ित परिवार को मुआवजे दिलवाने का आश्वसन दिया है़ बच्चे को उसके पिता राजेश गोड़ व उसकी मां इलाज हेतु ले गये हैं, जिससे अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है़ घटना दोपहर को हुई. बताते हैं कि मझौली रोड स्थित मैरेज हाल के पास राजेश गोड़ का अपना मकान है. दरवाजे के बाहर बच्चा खेल रहा था, उसी समय सलेमपुर की ओर से बीआर 04 जे 1942 नंबर का ट्रक की चपेट में बच्चा आ गया और उसका दायां पैर कट गया़