जेपी चौक पर छात्र की युवकों ने की पिटाई
जेपी चौक पर छात्र की युवकों ने की पिटाई फोटो. 22 घायल युवकसीवान. बुधवार को नगर के जेपी चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब बबुनिया मोड़ की तरफ जाने के क्रम में बाइक सवार युवकों ने हाकी स्टिक से पीट कर एक छात्र को घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए […]
जेपी चौक पर छात्र की युवकों ने की पिटाई फोटो. 22 घायल युवकसीवान. बुधवार को नगर के जेपी चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब बबुनिया मोड़ की तरफ जाने के क्रम में बाइक सवार युवकों ने हाकी स्टिक से पीट कर एक छात्र को घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया. उसकी पहचान महादेवा के निक्की कुमार के रूप में हुई है. घटना की जनाकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. घटना किस विवाद में हुई कोई भी बताने का तैयार नहीं था. करेंट लगने से मजदूर की मौतसीवान.बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमलीहाता गांव के एक मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गयी. बताते हैं कि सदर प्रखंड के करमली हाता निवासी नसरुद्दीन का 25 वर्षीय पुत्र असलम खां मजदूरी करने बांसोपाली गया था, उसी दौरान हाइ टेंशन तार के स्पर्श में आ गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत बताया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये और इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गये.