17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादगी के पुरुष राजेंद्र बाबू को किया गया याद

सादगी के पुरुष राजेंद्र बाबू को किया गया याद जिला स्थापना दिवस भी धूमधाम से मनाया गयाप्रदर्शनी में बेहतर प्रस्तुति के लिए कृषि विभाग को मिला प्रथम स्थानक्विज, चित्रकला, निबंध एव कविता पाठ के प्रतिभागियों को भी डीएम ने पुरस्कृत किया फोटो-13-दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करते डीएम व एसपी.14-गांधी मैदान में लगी प्रदर्शनी […]

सादगी के पुरुष राजेंद्र बाबू को किया गया याद जिला स्थापना दिवस भी धूमधाम से मनाया गयाप्रदर्शनी में बेहतर प्रस्तुति के लिए कृषि विभाग को मिला प्रथम स्थानक्विज, चित्रकला, निबंध एव कविता पाठ के प्रतिभागियों को भी डीएम ने पुरस्कृत किया फोटो-13-दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करते डीएम व एसपी.14-गांधी मैदान में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करते लोग15-छात्राओं को शिल्ड देकर सम्मानित करते अतिथिगण16-एड्स जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ प्रस्तुत करते कलाकार17-रक्तदान शिविर में रक्तदान करता प्रतिभागी18-राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते नगर सभापति बबलू प्रसाद19-तैल चित्र पर माल्यार्पण करती विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जयप्रदा20-माल्यार्पण करते प्रो जयराम यादव व अन्यइंट्रो- प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती व जिला स्थापना दिवस विविध समारोह के बीच मनाया गया. इस दौरान गोष्ठी व प्रदर्शनी के माध्यम से राजेंद्र बाबू के विचारों व जिले की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी. मुख्य आयोजन शहर के गांधी मैदान में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही.संवाददाता, सीवानराजेंद्र उद्यान में माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जहां सांसद ओमप्रकाश यादव, डीएम महेंद्र कुमार,एसपी सौरभ कुमार साह, डीडीसी राजकुमार, नगर सभापति बबलू प्रसाद, एडीएम, सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव, एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम,उमेश कुमार,राजेंद्र गुप्ता,रंजीत यादव,संदीप कुशवाहा,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता, केदार नाथ प्रसाद, अनिल तिवारी, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, अलसउद अहमद, नगर अध्यक्ष संजीव प्रकाश, सुनील पासवान समेत गण्यमान्यजनों ने राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने की. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम श्री कुमार ने राष्ट्र नवनिर्माण में डाॅ राजेंद्र प्रसाद के योगदानों की चर्चा करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया. जबकि एसपी श्री साह ने राजेंद्र बाबू के सादगी भरे जीवन की चर्चा करते हुए उनके आजादी के पूर्व व बाद में दिये गये योगदान को कभी न भुलाने का संकल्प व्यक्त किया . समारोह को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया.कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर राजेंद्र जयंती के अवसर पर गोष्ठी आयोजित कर लोगों ने याद किया, जिसमें जिलाध्यक्ष विधु शेखर पांडे, शिवधारी दूबे, अवधेश मिश्र, गोपाल प्रसाद, गणेश राम,खुर्शीद आलम,दिलीप मांझी समेत अन्य शामिल हैं. कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमलेश कुमार सिंह बच्चु ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया.अधिवक्ता संघ के द्वारा संघ भवन पर समारोह आयोजित किया गया. इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. प्रदर्शनी के स्टॉल रहे आकर्षण के केंद्र गांधी मैदान में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे. यहां कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, आत्मा, जिला मत्स्य विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी , शिक्षा विभाग, रेडक्राॅस सोसाइटी समेत अन्य विभागों के अलावा बैंक व कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठानों के स्टॉल लगाये गये थे, जहां लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गयी.कृषि विभाग को किया गया पुरस्कृतप्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की प्रदर्शन में सबसे बेहतर प्रस्तुति के लिए कृषि विभाग को प्रथम, स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय व समेकित बाल विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया. डीएम महेंद्र कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद समापन अवसर पर इसकी इसकी घोषणा करते हुए ये पुरस्कार प्रदान किये.उधर, क्विज, चित्रकला, निबंध एव कविता पाठ के प्रतिभागियों को भी डीएम ने पुरस्कृत किया. धीमी गति की साइकिल रेस में प्रियंका गुप्ता को प्रथम,साक्षी कुमारी को द्वितीय,अन्नु कुमारी को तृतीय, विकलांग ट्राइसाइकिल दौड़ में धनंजय साह को प्रथम, हरेंद्र राम को द्वितीय व लडन राम को तृतीय, मैराथन दौड़ में रामेश्वर कुमार शर्मा को प्रथम, संजीत कुमार राम को द्वितीय तथा राजेश कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया. निबंध प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए सकरा मध्य विद्यालय की विजया कुमारी पांडे को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.शिक्षण संस्थाओं में आयोजित हुए विविध कार्यक्रमविज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनउर में प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस दौरान प्रधानाचार्या जयप्रदा कुमारी द्वारा राजेंद्र बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. छात्र व शिक्षकों के अलावा अन्य शामिल लोगों ने राजेंद्र बाबू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया. समारोह में छात्रा सुरभि, मांशी, स्वर्णिमा,अंशिका व मनीषा द्वारा द्वारा गाये गये गीत की लोगों ने सराहना की. भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता में गौरव कुमार, गोलू सिंह व संजीव बैठा ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया. संचालन वरीय शिक्षक शत्रुघ्न पांडे ने किया. केद्रीय विद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने दीप प्रज्वलित व राजेंद्र बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. तत्पश्चात जालिम प्रसाद, एसपी श्रीवास्तव, जयराम यादव, दिव्या, अनीता शर्मा आदि शिक्षकों एवं अंजली, लख्मी, सुहासी आदि छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का विषय था- ग्रामीण बच्चे भी राष्ट्र के उच्च पदों पर पहुंच सकते हैं. इस प्रतियोगिता में एम संजीव, निशिता, विश्वास, जान्हवी एवं अंजली प्रिया के विचार सराहनीय थे. राजेंद्र बाबू पर आधारित रोल माॅडल प्रतियोगिता हुई. इसमें आनंद, अमित एवं रोहित विजयी घोषित किये गये. चित्रकला प्रतियोगिता में शाहिल, अनुष्का सहित कई बच्चों के चित्र सराहनीय रहे. इस मौके पर राजीव रंजन, टीएन पाठक, केके मिश्रा, वीसी मिश्रा, तारकेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे. जेआरएस महाविद्यालय में संचालक प्रो जयराम यादव की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जदयू के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रो संगीता यादव, भगवान सिन्हा, रामाकांत चौधरी, राजीव रंजन, बादल, मंधीर कुमार पांडे ने हिस्सा लिया. दारोगा राय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंंत्री व महाविद्यालय के संस्थापक अवध बिहारी चौधरी, सुभाष चंद्र यादव, व्रजदेव सिंह यादव, विनय चंद्र श्रीवास्तव, रामइकबाल गुप्ता, महात्मा भाई, भगवानजी दूबे, कन्हैया यादव, दिनेश पासवान,प्रो असलम मियां आदि शामिल थे. रक्तदान शिविर का किया गया आयोजनराजेंद्र जयंती के अवसर पर रेडक्राॅस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर पदाधिकारी द्वय ने राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शिविर में करीब पांच लोगों ने रक्तदान किया. डीएम ने इस अवसर पर रेडक्राॅस एवं ब्लड बैंक की समस्याओं के विषय में सचिव डॉ अनिल कुमार सिंह से बात की. मौके पर सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा, एसीएमओ डॉ नवल किशोर प्रसाद, डॉ रामेश्वर सिंह,डॉ सुनील कुमार सिंह, डीपीएम ठाकुर विश्व मोहन, निशांत सागर, लीलावती गिरि, प्रो एसरार अहमद, प्रदीप कुमार रोज आदि उपस्थित थे.उधर, नगर के बॉडी लाइन जिम में पॉपुलर मानव विकास संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा ने किया. इस दौरान 28 यूनिट लोगों ने रक्तदान किया. आयोजक जगदीश सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए इसमें भाग लेने वाले रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.आयोजन में ब्लड बैंक के निदेशक जीतेश सिंह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन,ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डाॅ मुक्तिनाथ सिंह, जीशु राज,ऋतेश सिंह,ओमप्रकाश यादव,मोनू कुमार शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें