हथियार दिखा 25 हजार लूटे
हथियार दिखा 25 हजार लूटेतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर जिन बाबा स्थान के पास तरवारा-चाड़ी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की संध्या बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने असलहे के बल पर 25 हजार रुपये लूट लिये. बता दें कि दीनदयालपुर गांव निवासी रामेश्वर साह का पुत्र बिटू कुमार ट्रक से गिट्टी गिरवा […]
हथियार दिखा 25 हजार लूटेतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर जिन बाबा स्थान के पास तरवारा-चाड़ी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की संध्या बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने असलहे के बल पर 25 हजार रुपये लूट लिये. बता दें कि दीनदयालपुर गांव निवासी रामेश्वर साह का पुत्र बिटू कुमार ट्रक से गिट्टी गिरवा रहा था. वह अपने घर से गिट्टी का पैसा देने के लिए 25 हजार रुपया ले कर जैसे ही जिन बाबा स्थान के पास पहुंचा,पखरूद्दीनपुर की तरफ से बीआर 29 एम 19 13 नंबर की एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और मारपीट कर 25 हजार रुपये लूट कर भाग निकले. घटना के बाद घायल बिटू कुमार ने थाने पहुंच कर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया है.