मुफस्सिल थाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
मुफस्सिल थाने पर लोगों ने किया प्रदर्शनसीवान. गुरुवार को मुफस्सिल थाने पर लोगों ने प्रदर्शन कर कहा कि पुलिस द्वारा वाहन जांच के नाम पर पैसे की उगाही की जा रही है. उसके बाद गांधी मैदान स्थित मोती स्कूल में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये डीएम व एसपी से अपनी बात कही. हकाम निवासी […]
मुफस्सिल थाने पर लोगों ने किया प्रदर्शनसीवान. गुरुवार को मुफस्सिल थाने पर लोगों ने प्रदर्शन कर कहा कि पुलिस द्वारा वाहन जांच के नाम पर पैसे की उगाही की जा रही है. उसके बाद गांधी मैदान स्थित मोती स्कूल में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये डीएम व एसपी से अपनी बात कही. हकाम निवासी प्रदीप कुमार ने डीएम व एसपी से कहा कि मैं दोपहर में अपने गांव से सीवान कोचिंग आ रहा था, उसी दौरान गोपालगंज मोड़ के समीप बिना जांच किये ही पुलिस अधिकारी ने मेरे वाहन को थाने में ले गये. इसी तरह अन्य लोगों के वाहनों को भी थाने में खडा कर दिया गया. एसपी सौरभ कुमार साह ने एएसपी को कहा कि पकड़े गये वाहन का जल्द-से-जल्द चलान कराये. इसके बाद मुफस्सिल थाने ने एसडीओ के पास शुल्क जमा करने के लिए भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कुछ लोगों के पास कागज व हेलमेट नहीं था. उसी कारण वाहन को थाना लाया गया. उनलोगों को एसडीओ के पास चलान जमा करने के लिए कहा गया है. राशि जमा करने के बाद वाहन को छोड़ दिया जायेगा.