बड़हरिया : थाना क्षेत्र के भलुआ स्थित अांबेडकर इंटर कॉलेज में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में घायल जनार्दन शर्मा के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. घायल जनार्दन शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि पूर्व में हुई मारपीट की घटना का मामला दर्ज कराने वे थाने जा रहे थे.
तभी प्राचार्य रामावतार यादव, आलोक यादव, सत्यजीत यादव, धर्मजीत यादव, मदन यादव, अजीत यादव, विकास कुमार, धीरज सिंह, लाल बाबू यादव व 20 – 25 लोगों ने हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया. प्राचार्य श्री यादव पर बंदूक के कुंदे से मार कर हाथ-पैर तोड़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है,
जिसे पुलिस थाना कांड संख्या 341/15 के तहत दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं रामावतार यादव ने भी थाना कांड संख्या 342/15 के तहत मामला दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि अांबेडकर कॉलेज में बीए पार्ट थ्री का प्रवेश पत्र बांटा जा रहा था कि जनार्दन शर्मा, शंभु नाथ शर्मा, आनंद शर्मा, दिनेश शर्मा, निशिकांत शर्मा, दिलीप शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा आदि लाठी- डंडे से लैस हो कर आये और कॉलेज कर्मियों को मारने लगे,
जिससे प्रो दस्तगीर खान, मो खुशरू, रामावतार यादव, रवीश यादव, मदन यादव आदि घायल हो गये. श्री यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि मनु शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा सहित अन्य लोगों ने मेरे आवास पर पथराव किया. इस मामले में पुलिस ने प्राचार्य रामावतार यादव व प्रधान लिपिक अजीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.