बाघड़ा में सात से होगा हैंडबॉल टीम का प्रशक्षिण

बाघड़ा में सात से होगा हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षणफोटो 35 -संजय पाठकसीवान. बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम का 20 दिवसीय प्रशिक्षण सह चयन शिविर का आयोजन सीवान जिला हैंड बॉल संघ के तत्वावधान में सात दिसंबर से सदर प्रखंड के बाघड़ा स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशनल विद्यालय में होगा, जो 25 दिसंबर तक चलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:14 PM

बाघड़ा में सात से होगा हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षणफोटो 35 -संजय पाठकसीवान. बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम का 20 दिवसीय प्रशिक्षण सह चयन शिविर का आयोजन सीवान जिला हैंड बॉल संघ के तत्वावधान में सात दिसंबर से सदर प्रखंड के बाघड़ा स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशनल विद्यालय में होगा, जो 25 दिसंबर तक चलेगा. इस संबंध में संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि बिहार टीम यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलेगी. जिला सचिव श्री पाठक ने बताया कि सीवान, सारण, वैशाली, पटना, मधुबनी, बेगूसराय आदि जिलों की चयनित 20 बालिका प्रशिक्षण लेंगी, जिन्हें राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी शशिकांत प्रशिक्षण देंगे. 26 दिसंबर को बिहार टीम यहां से यूपी के मिर्जापुर में आयोजित सब जूनियर प्रतियोगिता में खेलने के लिए रवाना होगी. मौके पर नेहा पांडे, परवेज आजाद खान, रोहित, अजीत, मोहित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version