इसके बाद मैंने इस घटना का लिखित जानकारी पुलिस को दी है. इस संबंध में एमएच नगर के थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने बताया कि मुखिया ने आवेदन दिया है. पुलिस जांच कर रही है. दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
मुखिया पर जानलेवा हमला
संवाददाता, हसनपुरा(सीवान) रंगदारी देने से मना करने पर लहेजी पंचायत के मुखिया पर उसके ही गांव के चार पांच लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस घटना में हमलावरों ने बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए डिग्गी में रखे रुपये निकाल लिये. मुखिया ने गांव के ही तीन लोगों को आरोपित करते हुए पुलिस को आवेदन […]
संवाददाता, हसनपुरा(सीवान)
रंगदारी देने से मना करने पर लहेजी पंचायत के मुखिया पर उसके ही गांव के चार पांच लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस घटना में हमलावरों ने बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए डिग्गी में रखे रुपये निकाल लिये. मुखिया ने गांव के ही तीन लोगों को आरोपित करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. बता दें कि लहेजी पंचायत के मुखिया शंकर मांझी शनिवार की शाम हसनपुरा बाजार गये हुए थे. देर शाम बाजार से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. पुलिस को दिये गये आवेदन में उसने लिखा है कि अभी वह हसनपुरा चट्टी के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे गांव के ही मंटू यादव पुत्र नंदी यादव, संतोष यादव पुत्र चौहबली यादव व बलिंदर पंडित पुत्र राम किशुन पंडित ने उन्हें रोक लिया. वह मुझसे पैसे की मांग करने लगे. मैंने उनकी बात को दरकिनार कर दिया और आगे बढ़ गया. इसके बाद वह लोग मेरे पीछे-पीछे आने लगे और ओवर टेक कर आगे चले गये. मुङो उनकी नियत ठीक नहीं लगी तो मैं बाइक मोड़ कर वापस मुसाफिर यादव के दरवाजे पर पहुंचा गया. मैंने वहां बैठे लोगों को इसके बारे में जानकारी दी. इसी बीच वह तीनों वहां पर भी पहुंच गये और मुझ पर हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने बाइक क्षतिग्रस्त करते हुए डिग्गी में रखे 45 हजार रुपये निकाल लिए. इसी बीच गांव के अन्य लोग आ गये, जिन्हें देख वह तीनों फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement