किसानों में बंटा मृदा स्वास्थ्य कार्ड

किसानों में बंटा मृदा स्वास्थ्य कार्डफोटो: 09 कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिला पदाधिकारी, विधायक हरि शंकर यादव व अन्य .सीवान. विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि कार्यालय के प्रांगण में आयोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन रघुनाथपुर विधायक हरि शंकर यादव,जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार व जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:30 PM

किसानों में बंटा मृदा स्वास्थ्य कार्डफोटो: 09 कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिला पदाधिकारी, विधायक हरि शंकर यादव व अन्य .सीवान. विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि कार्यालय के प्रांगण में आयोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन रघुनाथपुर विधायक हरि शंकर यादव,जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार व जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर सांसद ओम प्रकाश यादव सहित जिले के गणमान्य व्यक्ति व पदाधिकारी सहित दर्जनों की संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे. अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता हर हाल में किसानों को आत्म निर्भर बनाना है ताकि सूबे का विकास ठीक ढ़ंग से हो सके. विधायक श्री यादव ने कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिये मिट्टी का संरक्षण जरूरी हैं. जिसके लिये सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम को चलाया जा रहा हैं. आयोजित कार्यक्रम के दौरान मृदा स्वास्थ्य दिवस के उद्देश्य पर परिचर्चा तथा मृदा को संरक्षित करने केक उपाय पर मृदा कृषि वैज्ञानिको द्वारा जानकारियां उपलब्ध करायी गई. जिला कृषि पदाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि इस दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों के किसानों से संग्रहण किये गये उनके खेत के मिट्टी के नमूने को जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. श्री वर्मा ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के तहत मृदा को सतत उत्पादन शील बनाये रखने के लिये उसके वर्तमान उर्वरा शक्ति के जांच का कार्यक्रम है जिससे मृदा को संतुलित आहार दिया जा सके. जिसके तहत 50 हजार से अधिक किसानों के मिट्टी की जांच तीन वर्षो में की जानी हैं. प्रथम चरण के तहत 1664 किसानों के मिट्टी का जांच किया गया हैं. वही दूसरी ओर आयोजित कार्यक्रम मे शामिल किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version