प्रेरक संघ करेगा आमरण अनशन

प्रेरक संघ करेगा आमरण अनशनफोटो: 06 – बैठक करते प्रेरक संघ के सदस्य. सीवान. प्रेरक संघ की बैठक रविवार को शहर स्थित गांधी मैदान में हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि साक्षर भारत कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. वहीं साक्षर भारत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:18 PM

प्रेरक संघ करेगा आमरण अनशनफोटो: 06 – बैठक करते प्रेरक संघ के सदस्य. सीवान. प्रेरक संघ की बैठक रविवार को शहर स्थित गांधी मैदान में हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि साक्षर भारत कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. वहीं साक्षर भारत के अंतर्गत संविदा पर नियोजित कर्मियों के नियमिति करण से संबंधित सूचनाएं संघ द्वारा जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के बाद भी जिला कार्यालय द्वारा राज्य को उपलब्ध नहीं कराने पर चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि दो दिनों के अंदर सूची को राज्य सरकार को उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो जिले के प्रेरक व समन्वयक आमरण अनशन करेंगे. मौके पर ऋषि देव साह,दया शंकर मिश्र,विनय कुमार सिंह,अरमान अली,रामाधार यादव, माधव पांडे, दीपक साह, ओम प्रकाश यादव, अरुण, खुर्शीद अनवर व अभय कुमार यादव उपस्थित थे. समाहरणालय के समक्ष धरना 10 को सीवान . छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ डीएम कार्यालय के समक्ष आगामी 10 दिसंबर को धरना देंगे. इसकी जानकारी संघ के प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह ने रविवार को हुई संघ भवन में बैठक के दौरान दी.उन्होंने शिक्षकों से बड़ी संख्या में पहुंच कर प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में रामेश्वर पाठक, विश्व मोहन कुमार सिंह, पंचानंद मिश्र, विनय शंकर सिंह, शमसाद अली अंसारी, शंभु सिंह, रंगीला यादव, श्रीकृष्ण राय, दिनेश मिश्र, जयचंद प्रसाद, विक्रमा पंडित, वीरेंद्र सिंह, रामाकांत चौधरी, श्रीकृष्ण प्रसाद, धूपनाथ सिंह, माधव सिंह, नंद किशोर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version