नौतन मार्ग की रामगढ़ पुलिया शीघ्र बनेगी : रमेश सिंह

नौतन मार्ग की रामगढ़ पुलिया शीघ्र बनेगी : रमेश सिंह फोटो: 21- बैठक को संबोधित करते विधायक रमेश सिंह कुशवाहा.मैरवा . जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने अपने निवास पर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जीरादेई में विकास कार्य शुरू हो गया है, जिसमें प्राथमिकता नौतन मार्ग के रामगढ़ पुलिया के निर्माण को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

नौतन मार्ग की रामगढ़ पुलिया शीघ्र बनेगी : रमेश सिंह फोटो: 21- बैठक को संबोधित करते विधायक रमेश सिंह कुशवाहा.मैरवा . जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने अपने निवास पर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जीरादेई में विकास कार्य शुरू हो गया है, जिसमें प्राथमिकता नौतन मार्ग के रामगढ़ पुलिया के निर्माण को देना है, जो अति आवश्यक है़ साथ ही मठिया प्रतापपुर मार्ग के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है, जिसका टेंडर शीघ्र ही निकलेगा़ उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का विकास होगा़ मौके पर मोहन राजभर, मुखिया हरेंद्र सिंह पटेल, बिहारीलाल, जयप्रकाश यादव, रवींद्र यादव, अशरफ अंसारी, सैयद इकबाल, कृष्णा सिंह कुशवाहा, रामाधार यादव सहित अन्य थे़

Next Article

Exit mobile version