श्रद्धा पूर्वक याद किये गये बाबा साहब आंबेडकर
श्रद्धा पूर्वक याद किये गये बाबा साहब अांबेडकरराजद, लोजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों ने भी किये श्रद्धा सुमन अर्पितटाउन हॉल में हुआ मुख्य कार्यक्रम फोटो- 15 माल्यार्पण करते अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष विनोद विकल फोटो-16 श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह व अन्यफोटो-17 माल्यार्पण करते राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम व […]
श्रद्धा पूर्वक याद किये गये बाबा साहब अांबेडकरराजद, लोजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों ने भी किये श्रद्धा सुमन अर्पितटाउन हॉल में हुआ मुख्य कार्यक्रम फोटो- 15 माल्यार्पण करते अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष विनोद विकल फोटो-16 श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह व अन्यफोटो-17 माल्यार्पण करते राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम व अन्य फोटो- 18 टाउन हॉल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मंचासीन आयोग के अध्यक्ष विनोद विकल व अन्यफोटो- 19 उपस्थित लोग सीवान. संविधान निर्माता भारतरत्न डाॅ भीम राव अांबेडकर की 60 वीं पुण्यतिथि जिले में समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व राजनीतिक दलों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाल कर उन्हें याद किया. शहर स्थित टाउन हॉल में अनुसूचित जाति व जन जाति संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डाॅ एमआर रंजन तथा मंच संचालन राजदेव बौद्ध ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि विद्या नंद विकल ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाये गये भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समता, स्वतंत्रता, न्याय तथा बंधुत्व सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व को भी बचाने की क्षमता रखता है. श्रद्धांजलि सभा में विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव, मोतीलाल बौद्ध, ब्रज किशोर प्रसाद, कमलेश बैठा, विश्वकर्मा मांझी, गणेश राम, उषा बाला, आशा बाला, रंभा बाला, मीना बाला सहित कई लोग उपस्थित थे. राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम के नेतृत्व में गोपालगंज मोड़ स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. इस दौरान पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि, जीरादेई प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया हरेंद्र सिंह, ओसिहर यादव, नंद लाल यादव, उमेश कुमार, रंजीत यादव, बाबू दिन आजाद, प्रमोद कुमार, पवन जायसवाल, संदीप कुशवाहा मौजूद थे. जदयू के महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो संगीता यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस मौके पर प्रो जयराम यादव, सुशीला राम, ज्योतिया देवी, सीता देवी आदि उपस्थित थे. लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त की. श्रद्धांजलि देने वालों में नगर अध्यक्ष संजीव प्रकाश, अलसउद अहमद, सुनील पासवान मौजूद थे. नगर पार्षद सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उनके साथ मेराज अहमद, शमशीर असरफ, राज बली चौहान, लडन बाबू, मो सलमान सहित अन्य लोग मौजूद थे. जदयू के प्रदेश महा सचिव मंसूर आलम ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.