अधिकारी वश्रिामालय में 15 महीनों से कब्जा जमाये हैं रेलवे के डॉक्टर
अधिकारी विश्रामालय में 15 महीनों से कब्जा जमाये हैं रेलवे के डॉक्टरअगस्त 2015 में योगदान के बाद रहते हैं अधिकारी विश्राममालय मेंसहायक इंजीनियर ने मंडल को डॉक्टर के वेतन से आवास कटौती के लिए लिखाकरीब पांच महीनों पहले बन कर तैयार हो चुका है रेल डॉक्टर का आवासफोटो:-01-महीनों पूर्व रेल डॉक्टर का बना नया आवास.सीवान […]
अधिकारी विश्रामालय में 15 महीनों से कब्जा जमाये हैं रेलवे के डॉक्टरअगस्त 2015 में योगदान के बाद रहते हैं अधिकारी विश्राममालय मेंसहायक इंजीनियर ने मंडल को डॉक्टर के वेतन से आवास कटौती के लिए लिखाकरीब पांच महीनों पहले बन कर तैयार हो चुका है रेल डॉक्टर का आवासफोटो:-01-महीनों पूर्व रेल डॉक्टर का बना नया आवास.सीवान . सीवान जंकशन के रेल अस्पताल के चिकित्सक डॉ केशव कुमार सीवान पदस्थापना के बाद से ही लगातार अधिकारी विश्रामालय पर कब्जा जमाये हुए हैं. वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ केशव कुमार पिछले साल अगस्त ,2015 में सीवान में पदस्थापित हुए. उसके बाद से ही अधिकारी विश्रामालय के तीन कमरों में से एक कमरे पर अपना कब्जा जमाये रखा. यह बात सही है कि पहले जो रेल चिकित्सक का जो सरकारी आवास था, वह जर्जर हो गया था. बहुत पहले ही रेल अस्पताल के बगल में टाइप फाइव बंगले का निर्माण शुरू हुआ, जो करीब पांच महीने पूर्व ही बन कर तैयार हो गया है. भवन तैयार होने के बाद जब रेलवे के डॉक्टर अपने नवनिर्मित आवास में नहीं गये, तो रेल अधिकारियों ने डॉक्टर साहब के बंगले में लगे उपकरणों की रक्षा के लिए रात में दो चौकीदारों को लगा दिया. दो -तीन महीने तक जब डॉक्टर साहब नये आवास में शिफ्ट नहीं हुए तो रेल अधिकारियों ने उपकरणों को खोल कर चौकीदारों को हटाने का आदेश दक दिया. सहायक इंजीनियर विपिन कुमार यादव ने रेल चिकित्सक को कई बार अपने नवनिर्मित आवास में जाने काे कहा, लेकिन हमेशा मंडल में पैरवी कर कुछ दिनों तक अधिकारी आवास में ही रहने के लिए समय मांगते रहे. रेल चिकित्सक द्वारा अधिकारी आवास पर कब्जा जमाये जाने के कारण बाहर से आने वाले रेल अधिकारियों को परेशानी होती है. क्या कहते हैं अधिकारी ये बात सही है कि रेल के डॉक्टर करीब एक साल से अधिकारी आवास में रह रहे हैं. उनको अधिकारी आवास खाली करने को कहा गया है. उन्होंने विभाग को बताया है कि वाराणसी मंडल से उन्होंने कुछ समय के लिए मोहल्लत ली है. जितने दिनों तक उन्होंने अधिकारी आवास का उपयोग किया है. उतने दिनों का पैसा वेतन से काटने को विभाग को लिखा गया है. विपिन कुमार यादव, सहायक इंजीनियर