दो लाख की रंगदारी मांगने का आरोप
दो लाख की रंगदारी मांगने का आरोपसीवान.भगवानपुर हाट थाने के बाजार निवासी राजेश्वर प्रसाद ने दो लाख की रंगदारी मांगने व 70 हजार रुपये छीन लेने का मामला दर्ज कराया है.आरोपित भगवानपुर के ही रहनेवाले हैंअपहरण कर हत्या का आरोपसीवान.भगवानपुर थाने के भीखपुर चौरासी गांव के शिवधन सिंह ने अपनी चाची उमरांव कुंवर के अपहरण […]
दो लाख की रंगदारी मांगने का आरोपसीवान.भगवानपुर हाट थाने के बाजार निवासी राजेश्वर प्रसाद ने दो लाख की रंगदारी मांगने व 70 हजार रुपये छीन लेने का मामला दर्ज कराया है.आरोपित भगवानपुर के ही रहनेवाले हैंअपहरण कर हत्या का आरोपसीवान.भगवानपुर थाने के भीखपुर चौरासी गांव के शिवधन सिंह ने अपनी चाची उमरांव कुंवर के अपहरण कर हत्या करने के मामले में परिवाद पत्र के आधार पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है. उमरांव का अब तक पता न लग पाने की पुलिस जांच कर रही है. घटना में सारण जिले के तरैया थाने के परौना गांव के कामेश्वर सिंह,अमित सिंह,चंदन कुमार व कुंदन कुमार सिंह आरोपित हैं.जालसाजी कर जमीन बैनामा करायासीवान.भगवानपुर थाने के सेंधानी गांव की सुशीला कुंवर ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर कर चार लोगों पर जालसाजी कर बसंतपुर रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन लिखवाने का आरोप लगाया है. इस घटना में सारण जिले के जनता बाजार थाने के जगतपुर तरवारा गांव के ओमप्रकाश सिंह की पत्नी कलिंदी देवी,भगवानपुर थाना के सोंधानी गांव के विनोद तिवारी व परशुराम प्रसाद तथा उसरी गांव के संतोष कुमार आरोपित हैं.बिजली चोरी का मामला दर्जसीवान.भगवानपुर थाने के राजापुर निवासी मुमताज अली व अरविंद प्रसाद तथा डेहरी गांव के नंद साह पर विद्युत विभाग के बसंतपुर कनीय अभियंता मितिश कुमार ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है.