17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कुहासे ने रोकी ट्रेनों के पहिए की रफ्तार

सीवान : घने कुहासे ने ट्रेनों के पहिए की चाल को कम कर दिया है. इस कारण पैसेंजर की बात तो दूर सुपर फॉस्ट ट्रेनें भी घंटों विलंब से चल रही हैं. रेलवे ने तीन माह पहले ही घने कुहासे की आशंका को देखते हुए सीवान से गुजरनेवाली करीब 26 ट्रेनों को आंशिक व पूर्ण […]

सीवान : घने कुहासे ने ट्रेनों के पहिए की चाल को कम कर दिया है. इस कारण पैसेंजर की बात तो दूर सुपर फॉस्ट ट्रेनें भी घंटों विलंब से चल रही हैं. रेलवे ने तीन माह पहले ही घने कुहासे की आशंका को देखते हुए सीवान से गुजरनेवाली करीब 26 ट्रेनों को आंशिक व पूर्ण निरस्त कर दिया है.

इस साल पहली बार वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति व अवध असम ट्रेनों को भी रेल ने आंशिक रूप से जनवरी व फरवरी महीने में निरस्त किया है. ट्रेनों के रद्द होने से स्वाभाविक है कि रेलयात्रियों की परेशानियां बढ् जायेंगी. मंगलवार को घने कुहासे के कारण नयी दिल्ली से बरौनी को जानेवाली वैशाली सुपर फॉस्ट तीन घंटे, लिच्छवी एक्सप्रेस चार घंटे, पुरबिया एक्सप्रेस आठ घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से सीवान पहुंचीं.

अप साइड की मौर्य एक्सप्रेस दो घंटे, जनसेवा एक्सप्रेस तीन घंटे तथा बाघ एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चलीं, जो ट्रेनें चल रही है. उसे पटाखों व फॉग डिवास के सहारे चलाया जा रहा है. रेलवे द्वारा सभी ट्रेन चालकों को फॉग डिवाइस उपलब्ध कराया गया है. इससे चालकों को कुहासे में सिगनल की जानकारी में मदद मिलती है.

स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घने कुहासे के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.पटाखों व फॉग डिवाइस के सहारे ट्रेनों को चलाया जा रहा है.देर से चलनेवाली ट्रेनेंवैशाली सुपर फॉस्ट तीन घंटे.लिच्छवी एक्सप्रेस चार घंटे.पुरबिया एक्सप्रेस आठ घंटे.आम्रपाली एक्सप्रेस दो घंटे. अप साइड की मौर्य एक्सप्रेस दो घंटे.जनसेवा एक्सप्रेस तीन घंटे.बाघ एक्सप्रेस दो घंटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें