सुकन्या समृद्धि योजना को बढ़ावा देने की कवायद

सुकन्या समृद्धि योजना को बढ़ावा देने की कवायद दरौंदा . बेटियों के सुखद एवं समृद्ध भविष्य के लिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलायी गयी है़ बेटियों की शिक्षा के साथ-साथ उसकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करने के उद्देश्य से योजना की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:22 PM

सुकन्या समृद्धि योजना को बढ़ावा देने की कवायद दरौंदा . बेटियों के सुखद एवं समृद्ध भविष्य के लिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलायी गयी है़ बेटियों की शिक्षा के साथ-साथ उसकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करने के उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गयी. इसके तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों का बैंक में खाता खोलवा कर 100 रुपये के गुणक में एक वर्ष में न्यूनतम एक हजार एवं अधिकतम 15 हजार रुपये खाते में जमा करना जरूरी है़ सरकार द्वारा समय-समय अधिसूचित दर से चक्रवृद्धि वार्षिक ब्याज खाते में दिया जायेगा़ खाताधारक बालिका के 18 वर्ष पूरा होने पर शिक्षा अथवा शादी संबंधी खर्च को पूरा करने के लिए पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष की शेष राशि की 50 फीसद राशि की निकासी की जा सकती है़ खाताधारक बालिका के 21 वर्ष पूरा होने के बाद खाता परिपक्व हो जायेगा तथा खाता से पूरी राशि की निकासी की जा सकती है़ योजना की विशेषताएं- 10 वर्ष से कम उम्र की बालिका के नाम से खाता खोला जायेगा.- बालिका के नाम से सिर्फ एक खाता खोला जायेगा़ – किसी भी डाकघर अथवा व्यवसायिक बैंकों की शाखा में खाता खोला जायेगा़- खाता खोलने के लिए जन्म प्रमाणपत्र जमा करना जरूरी है़- न्यूनतम एक हजार रुपये से खाता खोला जायेगा़- 100 रुपये के गुणकों में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम एक हजार व अधिकतम 15 हजार रुपये जमा किये जा सकते है़ं- समय-समय पर सरकार द्वारा अधिसूचित दर से चक्रवृद्धि ब्याज खाते में देय है़ – खाता भारत में कहीं भी एक डाकघर अथवा बैंक से दूसरे डाकघर अथवा बैंक में हस्तांतरण किया जा सकता है़ – खाताधारक बालिका के 18 वर्ष पूरा होने शिक्षा अथवा विवाह संबंधी खर्च के लिए पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष की शेष राशि का 50 फीसद राशि की निकासी होगी.- खाताधारक के 21 वर्ष पूरा होने के बाद खाता परिपक्व होगा़ इसके बाद पूर्ण राशि की निकासी होगी़क्या कहते हैं पदाधिकारीप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि आशा दिवस के अवसर पर प्रखंड की सभी आशा को योजना की पूर्ण जानकारी देकर अधिक-से-अधिक बच्चियों का खाता खोलवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version