सीवान की तीन खिलाड़ियों का एथलेटक्सि टीम में हुआ चयन
सीवान की तीन खिलाड़ियों का एथलेटिक्स टीम में हुआ चयन फोटो 13 चयनित खिलाड़ी.सीवान. रानी लक्ष्मीबाई स्पोट् र्स क्लब मैरवा की तीन एथलीट सलमा खातून, अंतिमा कुमारी एवं प्रियंका कुमारी का चयन बिहार राज्य महिला एथलेटिक्स टीम के प्रशिक्षण शिविर में हुआ है. यह प्रशिक्षण शिविर पटना के पाटलीपुत्र स्पोट् र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में एक […]
सीवान की तीन खिलाड़ियों का एथलेटिक्स टीम में हुआ चयन फोटो 13 चयनित खिलाड़ी.सीवान. रानी लक्ष्मीबाई स्पोट् र्स क्लब मैरवा की तीन एथलीट सलमा खातून, अंतिमा कुमारी एवं प्रियंका कुमारी का चयन बिहार राज्य महिला एथलेटिक्स टीम के प्रशिक्षण शिविर में हुआ है. यह प्रशिक्षण शिविर पटना के पाटलीपुत्र स्पोट् र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में एक से 10 दिसंबर 2015 तक चल रहा है. प्रशिक्षणोपरांत बिहार की 13 सदस्यीय टीम महिला खेल में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. विदित हो कि राज्य महिला खेल मुजफ्फरपुर में इन तीनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई पदक जीत कर सीवान का गौरव बढ़ाया था. इनके चयन पर प्रशिक्षक संजय पाठक, शिक्षक काशीनाथ, राजीव रंजन कुमार सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.इनसेटजिलास्तरीय टीम का चयन शिविर 13 को सीवान. बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित राज्य सब जूनियर बाल हैंडबॉल चैंपियनयशिप 2015 में सीवान टीम के भाग लेने हेतु टीम का चयन सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैंडबॉल खेल मैदान में 13 दिसंबर को किया जायेगा. जिला सचिव संजय पाठक ने बताया की चयनित 12 खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण मैरवा प्रखंड स्थित हिमेश्वर खेल विकास केंद्र लक्ष्मीपुर में दिया जायेगा. सीवान सब जूनियर बालक वर्ग की टीम सीतामढ़ी में 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित राज्य चैंपियनशिप में भाग लेगी. श्री पाठक ने बताया कि एक जनवरी, 2000 के बाद जिन खिलाड़ियों का जन्म हुआ है, वे अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उस दिन 10 बजे उपस्थित होकर अपना निबंधन करा सकते हैं तथा चयन शिविर में भाग ले सकते हैं.राज्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में होगा, जो जनवरी, 2016 में झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.