लीग की सफलता को लेकर बैठक
लीग की सफलता को लेकर बैठक जामो . भादा प्रीमियर लीग 20-20 के तीसरे चरण की सफलता को ले कर एक बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता लीग के अध्यक्ष नूर बसर सीवानी ने की. उन्होंने कहा कि लीग की सफलता के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. लीग में भाग लेनेवाली […]
लीग की सफलता को लेकर बैठक जामो . भादा प्रीमियर लीग 20-20 के तीसरे चरण की सफलता को ले कर एक बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता लीग के अध्यक्ष नूर बसर सीवानी ने की. उन्होंने कहा कि लीग की सफलता के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. लीग में भाग लेनेवाली सभी टीमें राज्यस्तरीय होंगी. श्री सीवानी ने कहा कि इसमें दुबई की स्थानीय टीम भी भाग लेगी. मैच का आयोजन 15 दिसंबर से लेकर तीन जनवरी तक होगा. मौके पर लीग के सचिव डाॅ नसीम, मो कासिम, शकील, फैज अहमद, अर्जुन यादव, विमल मांझी, ध्रुव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.