प्लस टू की जांच परीक्षा शुरू
प्लस टू की जांच परीक्षा शुरूसीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर गांव स्थित शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय में इंटर प्लस टू की जांच परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा महाविद्यालय में दो पालियों में चल रही है. इसमें बुधवार को प्रथम और द्वितीय पाली में परीक्षा कदाचार रहित वातावरण में संपन्न हुई. प्रचार्य योगेश्वर त्रिपाठी […]
प्लस टू की जांच परीक्षा शुरूसीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर गांव स्थित शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय में इंटर प्लस टू की जांच परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा महाविद्यालय में दो पालियों में चल रही है. इसमें बुधवार को प्रथम और द्वितीय पाली में परीक्षा कदाचार रहित वातावरण में संपन्न हुई. प्रचार्य योगेश्वर त्रिपाठी ने सभी परीक्षा हॉलों का निरीक्षण किया. इस परीक्षा में लगभग आठ सौ से अधिक छात्र भाग ले रहे है. परीक्षा 13 तारीख तक चलेगी. इस दौरान प्रो ललन प्रसाद, बबन पांडे, रामजी प्रसाद गुप्ता, दिनेश प्रसाद, रामनिवास यादव, श्रीनिवास यादव, रघुनाथ प्रसाद, भरत प्रसाद आदि शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.