जल जमाव से नारकीय जीवन जी रहे भादा निवासी

जल जमाव से नारकीय जीवन जी रहे भादा निवासी फोटो: 01 गांव में जलजमाव से बढ़ीं लोगों की मुश्किलेंजामो. थाना क्षेत्र के भादा गांव के लोग जलजमाव के कारण नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. इस गांव के प्रत्येक घर से औसतन दो-चार व्यक्ति खाड़ी देश में रह कर रोजी-रोटी कमाते हैं. सरकार को बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

जल जमाव से नारकीय जीवन जी रहे भादा निवासी फोटो: 01 गांव में जलजमाव से बढ़ीं लोगों की मुश्किलेंजामो. थाना क्षेत्र के भादा गांव के लोग जलजमाव के कारण नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. इस गांव के प्रत्येक घर से औसतन दो-चार व्यक्ति खाड़ी देश में रह कर रोजी-रोटी कमाते हैं. सरकार को बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा देने वाला यह गांव सरकारी उपेक्षा का दंश झेलने पर मजबूर है. सनद रहे कि भादा गांव अल्प संख्यक बहुल गांव है. यहां की आबादी करीब चार हजार की है. यहां यादव, बीन, दलित, महादलित तथा अतिपिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं. समस्या गांव के दक्षिणी भाग से निकलने वाले गवई नाला अथवा खांड से शुरू होती है.गांव के लोग बताते हैं कि यह खांड सदियों पुराना है, जिससे होकर बरसात का पानी निकलता था. यह खांड लगभग हर साल साफ कराया जाता था.लेकिन गत एक दशक से इसकी सफाई नहीं हुई. खांड में मिट्टी भरने व जंगल उपज जाने के कारण बरसात का पानी निकल नहीं पाता है तथा सालों भर जल जमाव की समस्या बनी रहती है. गांव के फैज आलम कहते हैं कि इस समस्या की शिकायत स्थानीय जन प्रतिनिधियों से की गयीलेकिन परिणाम सिफर निकला.

Next Article

Exit mobile version