छह सूत्री मांगों का शक्षिक संघ ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
छह सूत्री मांगों का शिक्षक संघ ने सीएम को सौंपा ज्ञापनप्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर समाहरणालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरनाफोटो: 02 समाहरणालय के समक्ष धरना देते शिक्षक संघ के पदाधिकारी.सीवान . बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना […]
छह सूत्री मांगों का शिक्षक संघ ने सीएम को सौंपा ज्ञापनप्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर समाहरणालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरनाफोटो: 02 समाहरणालय के समक्ष धरना देते शिक्षक संघ के पदाधिकारी.सीवान . बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया. धरना के बाद जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पदाधिकारियों ने सौंपा. संघ की प्रमुख मांगों में राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पद एवं स्नातक प्रशिक्षित के पदों पर प्रोन्नति व पदस्थापना की प्रक्रिया को पूरा करना, छठे वेतनमान की अनुशंसाओं में केंद्र सरकार द्वारा किये गये संशोधनों को लागू करना, 34540 कोटि के शिक्षकों को गृह जिले में स्थानांतरण को सुनिश्चित करना, जिले के कुछ विद्यालयों में वरीयता का उल्लंघन कर कनीय शिक्षकों को विद्यालय का प्रभारी बनाये जाने पर रोक लगाने, वर्ष 2015 में नियुक्त नियोजित शिक्षक, जिनकी सेवा आठ माह से अधिक हो गयी है, उनके वेतन भुगतान को सुनिश्चित करना, मातृत्व अवकाश के उपभोग हेतु नये नियम के आलोक में अविलंब 180 दिनों का आदेश निर्गत करना, नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्तों में सुधार करते हुए स्नातक शिक्षकों को आठ वर्ष के बजाय दो वर्षों पर एक हजार की वृद्धि एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने साथ ही शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में सार्वधिक एवं वार्षिक परीक्षा को आयोजन करना शामिल था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी मांगों के समर्थन में जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षक कड़ाके की ठंड के बावजूद समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना में शामिल हुए. धरना के समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि संघ के दोनों धड़ों के नेता द्वय एक साथ एक ही मंच पर दिखायी दिये. मौके पर संघ के दोनों धड़ों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे. इंसेट:एक ही मांग के लिए अलग-अलग सौंपा ज्ञापनसीवान . गुरुवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना के दौरान एक अजीब स्थिति पैदा हुई, जब जिला इकाई संघ के दो धड़े के नेताओं ने एक ही मांग के लिए अलग-अलग अपना ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा. जिला इकाई के एक धड़े को प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा का समर्थन प्राप्त है, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव करते हैं, जबकि दूसरा धड़ा, जो पूर्व से जिले में कार्यरत है, को प्रदेश महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही का समर्थन प्राप्त है, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर पाठक करते हैं. जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के वक्त एक धड़े के श्री यादव के साथ प्रधान सचिव जय प्रकाश चौधरी, दीनानाथ पांडे, मनोज कुमार सिंह, कामेश्वर तिवारी, विकास दत्ता, संतोष कुमार, आलम गीर व चंदेश्वर राम सहित कई शिक्षक मौजूद थे. दूसरी तरफ दूसरे धड़े का नेतृत्व प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह ने किया, जिनके साथ जिला प्रवक्ता कुमार राज कपूर उर्फ टीपू, विश्व मोहन कुमार सिंह, पंचानंद मिश्र, विनय कुमार सिंह, कामता प्रसाद, रंगीला प्रसाद, शिव सागर सिंह, पारस नाथ पांडे, रामाशंकर भक्त, विश्वनाथ प्रसाद, बाबर अली व विक्रमा पड़ित सहित सभी अंचलों के पदाधिकारी उपस्थित थे.