व्यवसायी सुरेंद्र की हत्या के बाद सड़क जाम व आगजनी

व्यवसायी सुरेंद्र की हत्या के बाद सड़क जाम व आगजनी पुलिस ने कहा, अनुसंधान में होगा सब साफ फोटो: 15 सड़क को जाम करते लोग व 16 डीएसपी से वार्ता करते स्थानीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा.मैरवा. नगर में एक बार पुन: बुधवार की रात्रि व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

व्यवसायी सुरेंद्र की हत्या के बाद सड़क जाम व आगजनी पुलिस ने कहा, अनुसंधान में होगा सब साफ फोटो: 15 सड़क को जाम करते लोग व 16 डीएसपी से वार्ता करते स्थानीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा.मैरवा. नगर में एक बार पुन: बुधवार की रात्रि व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना से नगरवासी आक्रोशित हो गये और गुरुवार की सुबह प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाते हुए सड़क को जाम कर प्रर्दशन करना शुरू कर दिया. मझौली चौक पर अागजनी कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया और एसपी व डीएम को बुलाने की मांग की. शव को दुकान के सामने रख दिया गया, जहां मुखिया संजय सिंह कुश्वाहा, जीशू अंसारी, ओमप्रकाश राम, माले सचिव मुकेश कुश्वाहा समेत मुखियापति अजय चैहान, राजद नेता व मुखिया हरेंद्र सिंह पटेल व नगर के व्यवसायी सड्क पर ही बैठ गये. माले नेता संजय सिंह कुश्वाहा ने कहा कि मैरवा में पुलिस ऐसी घटनाओं पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है. स्थानीय विधायक रमेश सिह कुश्वाहा ने भी पहुंच कर घटना में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी की बात डीएसपी से कही. डीएसपी ने कहा कि प्राथमिकी में जो नाम दर्ज हैं, उनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है.अनुसंधान के बाद ही स्थिति साफ हो सकती है. नामजद ने अपने पिता की भी चाकू मार की थी हत्या . नामजद अपराधी टिंकू डेविड ने अपने पिता व मिशन कंपाउंड के पुजारी सुनील डेविड की चाकू मार कर हत्या के मामले में 2013 में जेल जा चुका है, जिसमें वह अप्रैल ,2015 में जेल से बेल लेकर आया था, जिसके बाद पुन: दुकानदार व पड़ोसी को धमकाने व आर्म्स एक्ट में जेल गया था. 15 दिन पहले ही पुन: जेल से छूट कर आया था. हत्या का कारण जमीन विवाद : मैरवा का मिशन कंपाउंड जमीन विवाद का अखाड़ा बन गया है. वर्षाें से उसकी जमीन की कई लोगों ने रजिस्ट्री करायी है, जिसका कोर्ट में मामला चल रहा है. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता से भी कई वर्षाें से जमीन को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. सुरेंद्र जिसमें अपनी दुकान चलाता था, वह मिशन कंपाउंड से ही रजिस्ट्री करायी है.लोगों ने बताया कि किराये को लेकर भी डेविट बंधुओं से तकरार होती रहती है.

Next Article

Exit mobile version